MP News: बीजेपी के राजेश मिश्रा से तीन गुना ज्यादा अमीर सीधी में कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल, कमलेश्वर की 39 करोड़ की संपत्ति
भोपाल: मध्य प्रदेश में तत्कालीन कमलनाथ सरकार में रहे पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल की संपत्ति भाजपा के प्रत्याशी की संपत्ति से तीन गुना ज्यादा है. सीधी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने मैदान में उतारा है, हालांकि कांग्रेस ने अब तक पटेल के नाम पर ऐलान नहीं किया है. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने नामांकन जमा कर दिया है. भाजपा उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्रा से कम से कम तीन गुना अधिक कमलेश्वर पटेल अमीर हैं.
हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, कमलेश्वर पटेल और उनकी पत्नी के स्वामित्व वाली चल और अचल संपत्ति का संचयी मूल्य लगभग 39.01 करोड़ रुपये है, जबकि भाजपा के डॉ. राजेश मिश्रा और उनकी पत्नी के पास कुल मिलाकर 13.04 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है. जबकि डॉ राजेश मिश्रा की नवीनतम वार्षिक आय 10.37 लाख रुपये थी और उनके पति या पत्नी की वार्षिक आय 12.33 लाख रुपये थी. हलफनामे के अनुसार पटेल के पास 0.22 रिवॉल्वर है, वहीं उनकी पत्नी के पास 0.32 बोर रिवॉल्वर है. और पटेल दंपति के पास कुल मिलाकर 3.66 किलोग्राम सोना और 32.7 किलोग्राम चांदी के आभूषण हैं. हलफनामे के अनुसार पटेल के पास 11.4 लाख रुपये नकद हैं और उनकी पत्नी के पास 9.81 लाख रुपये नकद हैं. भाजपा के राजेश मिश्रा के मामले में उनके पास 2 लाख रुपये नकद हैं और उनकी पत्नी के पास 2 लाख रुपये हैं.
डॉ राजेश मिश्रा बीजेपी
खुद पत्नी
10.37 लाख 12.33 लाख
चल संपत्ति
1.68 करोड़ 61 लाख
अचल संपत्ति
3.93 करोड़ 8.5 करोड़
कुल
3.93 करोड़ 9.11 करोड़
पति-पत्नी की संपत्ति मिलकर 13 करोड़ 4 लाख रुपए
कमलेश्वर पटेल कांग्रेस
खुद पत्नी
23.9 लाख 1.04 करोड़
चल संपत्ति
1.26 करोड़ 6.05 करोड़
अचल संपत्ति
14.58 17.12 करोड़
कुल
15.84 करोड़ 23.17
पति-पत्नी की की मिलकर संपत्ति 39 करोड़