MP News: रायसेन में अनियंत्रित होकर पलटा टमाटर से भरा ट्रक, गाय को बचाने के कारण हुआ हादसा
Raisen: एमपी के रायसेन में टमाटर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसा अचानक सामने आयी गाय को बचाने के कारण हुआ. बीती देर रात तेज बारिश हो रहीं थी तभी ये हादसा हो गया. ट्रक पलटने से उसमें भरे टमाटर बिखर गए, हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोट आई है. ट्रक में बड़ी संख्या में कैरेटों में टमाटर लदे हुए थे. जैसे ही ट्रक पलटने की जानकारी आस-पास में रहने वाले लोगों को मिली तो वो भी घटनास्थल पर पहुंच गए. कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँचकर टमाटर की डलियों को एक तरफ़ रखवाया. हादसा रायसेन के भोपाल सागर मार्ग पर टोल टैक्स के पास हुआ.
ये भी पढ़ें: बैतूल से चुनाव लड़ेंगे अशोक भलावी के बेटे अर्जुन, BSP ने दिया टिकट
पहले भी हुए है ऐसे हादसे
लगातार प्रदेश में ऐसे हादसे होते रहते हैं, बीते 09 अप्रैल को भी सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र की पठानवली के घाट पर टमाटर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था. जिसके बाद ट्रक पलटने से उसमें भरे टमाटर बिखर गए जिसके बाद स्थानीय और वहां से गुजरने वाले लोगों में टमाटर लूटने की होड़ मच गई थी, घटना के बाद काफी मात्रा में लोग टमाटर लूट कर ले गए. कई लोग ट्रैक्टर में टमाटर भर कर ले जा रहे थे.