विंध्य की जनता को मिलेगी बेहतर रेल सुविधाएं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर BJP नेता गौरव तिवारी ने की ये मांग
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले गौरव तिवारी
MP News: देश के ‘ग्रोथ इंजन’ विंध्य क्षेत्र की जनता को रेल यात्रा के लिए किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए लगातार रेल मंत्रालय की ओर से सौगात दी जा रही है. इस बीच BJYM के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस के रैक तुरंत बदलने और अलग-अलग रूट पर गाड़ियों को चलाने की मांग की. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन भी दिया.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले BJP नेता गौरव तिवारी
BJYM के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस मीटिंग में उन्होंने केंद्रीय मंत्री को रीवा से भोपाल के बीच वंदे भारत ट्रेन के लिए आभार व्यक्त किया. साथ ही रीवा-मुंबई के लिए ट्रेन को नियमित करने, रीवा से दिल्ली के बीच रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस के रैक तुरंत बदलने समेत कई मांगों के लिए ज्ञापन सौंपा.
रेल मंत्री को सौंपा ज्ञापन
BJP नेता गौरव तिवारी ने रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए निम्न मांगें की हैं, जिनमें-
- रीवा (REWA) – छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CSTM) (02187) ट्रेन को नियमित करना
- रीवा से लखनऊ (वाया प्रयागराज) ओवरनाइट एक्सप्रेस अथवा इंटरसिटी एक्सप्रेस का शुभारंभ
- रीवा – वाराणसी (वाया प्रयागराज-मिर्ज़ापुर) इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरू करने की मांग
- रीवा – राजकोट एक्सप्रेस (22938) जो मात्र सोमवार को संचालित है, उसे नियमित या सप्ताह में तीन दिन करने की मांग
- रीवा – बिलासपुर (18248) ट्रेन को दुर्ग तक बढ़ाने की मांग
- देश की राजधानी दिल्ली से विंध्य को जोड़ने वाली एक मात्र ट्रेन रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस (02427) में नए रैक लगाने और बेहतर रख रखाव की व्यवस्था तुरंत सुनिश्चित करने की मांग की गई है
जनता की परेशानी के बारे में बताया
इस मुलाकात के दौरान BJP नेता गौरव तिवारी ने विंध्य की जनता की परेशानी के बारे में भी रेल मंत्री को बताया. उन्होंने बताया कि तेजी से विकसित हो रहे विंध्य क्षेत्र में पर्यटन की अनंत संभावनाएं हैं. उसमें अभी रेलवे के क्षेत्र में विभिन्न रूट पर ध्यान देने की जरूरत है. रीवा और उसके आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीज, छात्र, कर्मचारी, व्यापारी और अन्य नागरिक मुंबई यात्रा करते हैं. विंध्य से बड़ी संख्या में कैंसर के मरीज उपचार के लिए मुंबई और PGI लखनऊ जाते हैं, लेकिन उनके लिए रेल मार्ग से नियमित सेवा उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि वर्तमान में उपलब्ध रेलगाड़ियों की संख्या एवं उनकी अनियमितता के कारण यात्रियों को टिकट की अनुपलब्धता, अधिक किराए वाले निजी परिवहन साधनों पर निर्भरता एवं अतिरिक्त यात्रा समय जैसी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
विंध्य की जनता को मिलेगी बेहतर रेल सुविधाएं
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी परेशानियों को सुनने के बाद इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. यानी अब विंध्य की जनता को बेहरत रेल सुविधाएं मिलेंगी और किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.