जीतू पटवारी को MP हाई कोर्ट से मिली राहत, दो मामलों में फंसे हैं PCC चीफ, अब बेटी से मिलने जा सकेंगे विदेश

MP News: मध्य प्रदेश PCC अध्यक्ष जीतू पटवारी को MP हाई कोर्ट से आंशिक राहत मिली है. दो मामलों में फंसे जीतू पटवारी अब सशर्त विदेश जा सकेंगे.
Jeetu Patwari (Photo- Social Media)

जीतू पटवारी (फोटो- सोशल मीडिया)

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दो मामलों में FIR दर्ज है. इन दोनों मामलों में सुनवाई करते हुए MP हाई कोर्ट ने जीतू पटवारी को आंशिक राहत दी है. हाई कोर्ट के जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने उनके मामले में सुनवाई करते हुए MP PCC चीफ जीतू पटवारी को पासपोर्ट रिन्यू कराने और विदेश जाने की अनुमति दे दी है. विदेश जाने के लिए यह अनुमति सशर्त दी गई है. एकलपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि जीतू पटवारी को विशेष परिस्थिति में यह राहत दी जा रही है.

MP PCC चीफ जीतू पटवारी को राहत

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को MP हाई कोर्ट से आंशिक राहत मिली है. जीतू पटवारी के मामले में सुनवाई करते हुए जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने कहा कि पासपोर्ट और वीजा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जीतू पटवारी यह अंडरटेकिंग देंगे कि अदालत द्वारा दी गई अनुमति व स्वतंत्रता का वे दुरुपयोग नहीं करेंगे. एकलपीठ ने यह अनुमति दो महीने यानी 30 अगस्त तक के लिए दी है.

दो मामलों में फंसे जीतू पटवारी

MP PCC चीफ जीतू पटवारी दो मामलों में फंसे हुए हैं. दुष्कर्म पीड़िता का नाम उजागर करने और पूर्व मंत्री इमरती देवी पर विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ FIR दर्ज है. जीतू पटवारी ने अपने खिलाफ दर्ज दोनों FIR को निरस्त करने के लिए आवेदन पेश किया था. इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सशर्त विदेश जाने की अनुमति दी है.

ये भी पढ़ें- Love Jihad: नहीं बचेगा अनवर कादरी! CM ने दी खुली छूट, मंत्री-महापौर भी एक्शन मोड पर

बेटी से मिलने विदेश जा सकेंगे जीतू

MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने इन दोनों मामले में अतंरिम आवेदन पेश करते हुए बेटी के कॉन्वोकेशन में शामिल होने का हवाला दिया था. उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) में पढ़ती है. उनकी बेटी के कॉलेज में कॉन्वोकेशन होना है, जिसमें पिता का भी रहना अनिवार्य है. ऐसे में उन्हें पासपोर्ट रिन्यू कराने और विदेश जाने की अनुमति प्रदान की जाए. ऐसे में कोर्ट ने विशेष परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें आशिंक राहत दी है.

ज़रूर पढ़ें