MP Constable Vacancy: इंजीनियर-PhD होल्डर्स में कॉन्स्टेबल बनने के लिए मची होड़! 7500 पदों के लिए मिले 9 लाख आवेदन
एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल (सांकेतिक तस्वीर)
MP Constable Vacancy: मध्य प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर तक चली और 8 अक्टूबर तक आवेदन में सुधार के लिए समय दिया गया था. अब तक इस भर्ती परीक्षा के लिए करीब 9 लाख आवेदन मिले हैं. इनमें कई ऐसे उम्मीदवारों ने भी आवेदन किया है, जिनकी योग्यता इस पद से कहीं अधिक है.
पीएचडी होल्डर से लेकर इंजीनियर तक
मध्य प्रदेश में 7500 पदों पर कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 9 लाख आवेदन मिले हैं. इस आवेदन प्रक्रिया में सबसे रोचक बात ये है कि आवेदनकर्ताओं में पीएचडी (PhD) होल्डर्स, एमटेक (MTech), एमबीए (MBA) जैसी डिग्री प्राप्त उम्मीदवार भी शामिल हैं. इससे भी हैरान करने वाली बात ये है कि कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए हाई स्कूल (10वीं उत्तीर्ण) शैक्षिक योग्यता रखी है. अब राज्य में हाई एजुकेशन योग्यता रखने वाले युवा भी सिपाही की वर्दी में नजर आएंगे. इसमें 12 हजार इंजीनयर, 52 हजार पोस्ट ग्रेजुएट, 33 हजार ग्रेजुएट, 42 PHD होल्डर्स हैं.
30 अक्टूबर से शुरू होंगी परीक्षा
पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 30 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं. ये एग्जाम दो चरणों में होंगे. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी, जो ऑनलाइन माध्यम से आोयजित की जाएगी. इसके बाद शारीरिक परीक्षा होगी. परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से सुबह 11.30 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे शाम 4.30 बजे तक होंगी.
11 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्र
इस भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेश के 11 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं. इसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में करवाचौथ से पहले साड़ी पर विवाद, पति-पत्नी को घंटों समझाते रहे काउंसलर
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साल 2028 में होने जा रहे सिंहस्थ महाकुंभ के लिए ऐलान किया था कि 22 हजार 500 पुलिस आरक्षकों की भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि ये भर्तियां 3 साल में पूरी कर ली जाएंगी. हर साल 7500 पुलिस आरक्षकों की भर्ती का लक्ष्य रखा गया है.
पहले साल की भर्ती कर्मचारी चयन मंडल (ESB) द्वारा की जाएगी. इसके बाद अगले दो साल की भर्तियां पुलिस भर्ती बोर्ड के द्वारा होंगी. फिलहाल पुलिस भर्ती बोर्ड के निर्माण को लेकर कार्य जारी है, जो डीजीपी कैलाश मकवाना की देखरेख में हो रहा है.