Bhopal: 31 मई को PM मोदी भोपाल आएंगे, देवी अहिल्या बाई होलकर की जयंती पर महिला सम्मेलन को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल के दौरे पर रहेंगे. लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती के मौके पर यहां एक महिला सम्मले का आयोजन हो रहा है.
File Photo

File Photo

PM Modi Visit To Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल के दौरे पर रहेंगे. लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती के मौके पर यहां एक महिला सम्मले का आयोजन हो रहा है. जिसको प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मेलन में करीब एक लाख महिलाएं हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम की खास बात ये है कि इसमें सारी व्यवस्था महिलाएं ही करेंगी.

‘PM मोदी का विजन ही राज्य सरकार का विजन’

मुख्यमंत्री ने भोपाल में एक बैठक में कहा कि PM मोदी का विजन ही राज्य सरकार का मिशन है. यह सम्मेलन महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन पर केंद्रित होगा. यहां स्व सहायता समूहों के इनोवेशन, उद्योग-रोजगार में महिलाओं की पहल, स्टार्टअप्स और सरकार की योजनाओं को स्टॉल्स के जरिए प्रदर्शित किया जाएगा. महिलाओं की उपलब्धियां और उनके योगदान को सामने लाने का यह शानदार मंच होगा.

कार्यक्रम की सारी जिम्मेदारी महिलाओं को दी जाएगी

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में महिलाएं पंचायत, नगरीय निकाय, सरकारी सेवाओं और स्व सहायता समूहों में अहम भूमिका निभा रही हैं. इंजीनियरिंग, मेडिकल, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में भी उनका दबदबा बढ़ा है. इस सम्मेलन में मंच संचालन, भीड़ प्रबंधन, यातायात, मीडिया और सुरक्षा की जिम्मेदारी महिलाओं को दी जाएगी. यह कदम मध्य प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का मजबूत उदाहरण बनेगा.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्मेलन में आने वाली महिलाओं के लिए सुगम आवागमन, बैठने की व्यवस्था और पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की जाए. इस आयोजन से न सिर्फ महिलाओं का सम्मान होगा, बल्कि प्रदेश में उनके बढ़ते कदमों को भी नई पहचान मिलेगी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा की मौत का मामला, भाई ने पूर्व CM दिग्विजय सिंह के खिलाफ थाने में शिकायत की, कहा- हत्या को आत्महत्या बनाया

ज़रूर पढ़ें