Raja Raghuwanshi Murder Case: सोनम को लेकर शिलांग पहुंची पुलिस, कोर्ट में होगी पेशी, राज समेत चारों आरोपी भी मेघालय लाए गए

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा हत्याकांड मामले में सोनम रघुवंशी को आज शिलांग कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले उसका गोपाल दास अस्पताल में पहले मेडिकल किया जाएगा. सोनम के अलावा 4 अन्य आरोपियों को भी शिलांग लाया गया है.
Raja Raghuvanshi murder case: Police reached Shillong with Sonam Raghuvanshi, will be produced in court today

राजा रघुवंशी हत्याकांड केस: सोनम रघुवंशी को लेकर शिलांग पहुंची पुलिस, आज कोर्ट में होगी पेशी

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा हत्याकांड मामले में सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuwanshi) को लेकर पुलिस मेघालय की राजधानी शिलांग पहुंच गई है. पुलिस उसे लेकर पहले सदर पुलिस स्टेशन पहुंची थी. मेघालय पुलिस ने सोनम को गाजीपुर से पटना और फिर गुवाहाटी से होते हुए, शिलांग लाया गया. बुधवार को सोनम का गोपाल दास अस्पताल में मेडिकल कराया जाएगा. इसके बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.सोनम ने 9 जून को गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर किया था. जहां उसे कोर्ट में पेश किया था, इसके बाद मेघालय पुलिस को 3 दिनों की ट्रांजिट रिमांड मिल गई थी.

4 आरोपियों को भी शिलांग लाया गया

सोनम के अलावा आरोपी राज कुशवाहा, आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी को भी इंदौर से शिलांग लाया गया है. 7 दिनों की रिमांड पर उन्हें मेघालय लाया गया है. सभी बुधवार को मेडिकल कराया जाएगा, इसके बाद चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं जिस सदर पुलिस थाने में सोनम को रखा गया है, वहां CRPF को तैनात किया गया है. बिना अनुमति किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है.

एक व्यक्ति ने आरोपी को जड़ा थप्पड़

राजा रघुवंशी हत्या के मामले में लोगों में काफी गुस्सा भर गया है. इंदौर एयरपोर्ट एक आरोपी को ले जाते समय पुलिस कस्टडी में एक यात्री ने पीट दिया. एक व्यक्ति ने आरोपी को थप्पड़ मारा. किसी तरह पुलिस आरोपी को बचाकर वहां से अंदर ले गई. इंदौर के रहने वाले सुशील लकवानी ने कहा, ‘हमारे अंदर बहुत गुस्सा है. इसलिए मैंने उसको पीटा है.’ सोनम रघुवंशी और चार अन्य आरोपियों से बुधवार को राजा हत्याकांड मामले में गठित SIT की टीम पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें: Rajasthan: टोंक के बनास नदी में पिकनिक के लिए गए 11 में से 8 युवकों की डूबकर मौत, 3 की हालत गंभीर

जानिए पूरी टाइमलाइन

ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. शिलांग तक सीधी फ्लाइट ना होने के कारण पहले इंदौर से बेंगलुरु गए, फिर बेंगलुरु से गुवाहाटी पहुंचे. 20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए.

इसके बाद 22 मई को शिलांग रवाना हुए. परिजनों ने बताया कि गुवाहाटी से शिलांग पहुंचने तक दोनों से संपर्क था, लेकिन 24 मई को कोई संपर्क नहीं हुआ. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलांग के पास ओसारा हिल्स पर मिली है. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली थी. जांच के दौरान 2 जून को खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला था.

ज़रूर पढ़ें