Rajasthan: टोंक के बनास नदी में पिकनिक के लिए गए 11 में से 8 युवकों की डूबकर मौत, 3 की हालत गंभीर

Rajasthan: बनास नदी के पास पिकनिक मनाने गए 11 दोस्तों में से 8 की डूबने से मौत हो गई.
Rajasthan

पिकनिक मनाने गए 11 दोस्तों में से 8 की डूबने से मौत

Rajasthan: मंगलवार, 10 जून को राजस्थान के टोंक जिले में बड़ा हादसा हो गया है. बनास नदी के पास पिकनिक मनाने गए 11 दोस्तों में से 8 की डूबने से मौत हो गई. यह घटना टोंक की पुरानी पुलिया के पास हुई, जहां जयपुर से आए युवक नहाने के लिए नदी में उतरे थे. तीन अन्य युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नहाने के दौरान डूबे 8 दोस्त

जयपुर के रहने वाले 11 युवक, जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है, टोंक जिले में बनास नदी के किनारे पिकनिक मनाने पहुंचे थे. दोपहर करीब 12 बजे ये युवक नदी की पुरानी पुलिया के पास नहाने के लिए पानी में उतरे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक युवक गहरे पानी में डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए अन्य युवक भी पानी में कूद पड़े. नदी के तेज बहाव और गहरे दह के कारण 8 युवक डूब गए, जबकि स्थानीय लोगों ने तीन युवकों को बचा लिया.

इनकी मौत हुई है नौशाद (35) निवासी हसनपुरा, कासिम निवासी हसनपुरा, फरहान निवासी हसनपुरा, रिजवान (26) निवासी घाटगेट, नवाब खान (28) निवासी पानीपेच कच्ची बस्ती, बल्लू निवासी घाटगेट, साजिद (20) निवासी पानीपेच कच्ची बस्ती, नावेद (30) निवासी रामगंज बाजार.

इन्हें बचाया गया शाहरुख (30) निवासी घाटगेट, सलमान (26) निवासी घाटगेट, समीर (32)निवासी घाटगेट.

रेस्क्यू ऑपरेशन और प्रशासन की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, सिविल डिफेंस और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचीं. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को नदी से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सआदत अस्पताल, टोंक भेजा गया. तीन घायल युवकों को भी तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रिजेंद्र सिंह भाटी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसमें नदी की गहराई और तेज बहाव को हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है.

मुख्यमंत्री का शोक संदेश

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘टोंक जिले में स्थित बनास नदी में युवकों की डूबने से हुई मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित रूप से रेस्क्यू एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें.’

यह भी पढ़ें: कौन हैं Shubhanshu Shukla? अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर जाने वाले बनेंगे पहले भारतीय, होंगे मिशन के प्राइम एस्ट्रोनॉट

परिजनों में मातम, इलाके में हड़कंप

हादसे की खबर फैलते ही सआदत अस्पताल में मृतकों और घायलों के परिजनों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और पूरे इलाके में मातम का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे रोके जा सकें.

ज़रूर पढ़ें