राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने की आरोपियों के एनकाउंटर की मांग, बोले- ‘सोनम से सामना हुआ तो पूछूंगा…’

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की है. उन्होंने कहा कि आरोपियों का सीधे एनकाउंटर कर देना चाहिए
Raja Raghuvanshi's brother Vipin said- the murder accused should be encountered

राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने कहा- हत्या के आरोपियों का एनकाउंटर कर देना चाहिए

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के मामले में शिलांग पुलिस की जांच जारी है. हत्याकांड की जांच के लिए गठित SIT लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. शिलांग पुलिस ने इंदौर में राजा, सोनम रघुवंशी और आरोपी राज कुशवाहा के परिजनों से भी पूछताछ की. राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की है. उन्होंने कहा कि आरोपियों का सीधे एनकाउंटर कर देना चाहिए.

‘सोनम से सामना हुआ तो पूछूंगा…’

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि मेघालय पुलिस राजा को न्याय दिलाने के लिए अच्छा काम कर रही है. पुलिस बारीकी से जांच कर रही है लेकिन ये आज जांच करेंगे, कल इनको जेल भेजेंगे. हम चाह रहे हैं कि इतना कुछ करने के बजाय इनका एनकाउंटर कर दिया जाए, सीधे खत्म करो.

जब विपिन रघुवंशी से पूछा गया कि सोनम से आमना-सामना होता है तो आप क्या करेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर सोनम मेरे सामने आती है तो मैं उससे पूछूंगा कि उसने राजा को क्यों मारा? उसकी क्या गलती थी? राजा को छोड़ना था तो, छोड़ देती, आखिर मारा क्यों?

‘काले बैग’ को तलाश रही पुलिस

बुधवार को SIT टीम सोनम रघुवंशी के घर पहुंची. जहां मेघालय पुलिस ने सोनम के परिवार को एक-साथ बैठाकर पूछताछ की. सोनम के परिजनों से शिलांग पुलिस ने लगभग ढाई घंटे तक पूछताछ की. बताया जा रहा है कि घर की पहली मंजिल से एक सूटकेस भी बरामद किया गया. जिसकी बारीकी से जांच की गई. इसके साथ ही पुलिस को एक ब्लैक बैग की तलाश है, जिसे सोनम राजा की हत्या के बाद लेकर भागी थी. पुलिस का मानना है कि इस बैग में इस पूरे हत्याकांड से जुड़े अहम दस्तावेज हो सकते हैं. जानकारी के अनुसार अबतक इस बैग का पता नहीं चल सका है.

जानिए पूरी टाइमलाइन

ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. शिलांग तक सीधी फ्लाइट ना होने के कारण पहले इंदौर से बेंगलुरु गए, फिर बेंगलुरु से गुवाहाटी पहुंचे. 20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए.

ये भी पढ़ें: Raja Raghuwanshi Murder Case: जहां राजा को मारा वहां दोबारा पहुंची सोनम! पांचों आरोपियों के साथ सीन रिक्रिएट करेगी पुलिस

इसके बाद 22 मई को शिलांग रवाना हुए. परिजनों ने बताया कि गुवाहाटी से शिलांग पहुंचने तक दोनों से संपर्क था, लेकिन 24 मई को कोई संपर्क नहीं हुआ. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलांग के पास ओसारा हिल्स पर मिली है. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली थी. जांच के दौरान 2 जून को खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला था. राजा का शव मिलने के बाद पुलिस लगातार सोनम की तलाश कर रही थी. लापता होने के 17 दिन बाद सोनम शिलांग से करीब 1200 किमी दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी.

फिलहाल सोनम और 4 अन्य आरोपी मेघालय पुलिस की कस्टडी में हैं. पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ज़रूर पढ़ें