वाराणसी में महिलाओं ने सोनम रघुवंशी का किया पिंडदान, बोलीं- पति को मारा, नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी

Raja Raghuwanshi Murder Case: यूपी के वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर महिलाओं ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी का पिंडदान किया. महिलाओं ने कहा कि सोनम ने पति को मारा है, उसे नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी
Raja Raghuvanshi murder case: Women performed Pind Daan of Sonam Raghuvanshi in Varanasi

राजा रघुवंशी हत्याकांड: वाराणसी में महिलाओं ने सोनम रघुवंशी का पिंडदान किया

Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब तक हत्या की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है. मेघालय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर रघुवंशी समाज की महिलाओं ने सोनम रघुवंशी का पिंडदान किया.

‘नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी’

रघुवंशी समाज की महिलाओं ने वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल सोनम रघुवंशी की फोटो रखकर पिंडदान किया. इसके साथ ही फोटो को जलाकर विरोध भी किया. महिलाओं ने कहा सोनम ने पति को मारा है, उसे नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी. उनका ये भी कहना था कि सोनम रघुवंशी द्वारा पति की हत्या करने जैसी घटना के चलते महिलाएं बदनाम हो रही हैं. इस कुकर्म के कारण लोग शादी को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. महिलाओं ने राजा रघुवंशी की आत्मा की शांति के लिए पूजा की.

ये भी पढ़ें: Bhopal: सीएम मोहन यादव ने दी 94 हजार छात्रों को लैपटॉप की सौगात, खाते में ट्रांसफर किए 25-25 हजार रुपये

3 आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले की जांच के लिए मेघालय पुलिस ने विशेष जांच दल यानी एसआईटी गठित की है. अब तक इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी को गुरुवार को शिलांग जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. वहीं मध्य प्रदेश के रतलाम में स्थित प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स के ससुराल से सोनम रघुवंशी का लैपटॉप और गहने भी बरामद किए गए हैं.

ज़रूर पढ़ें