Rajgarh Road Accident: अयोध्या से सूरत जा रही कार अनियंत्रित होकर ट्रांसफॉर्मर से टकराई, हादसे में 4 की मौत, 3 लोग घायल

Rajgarh Road Accident: अयोध्या से सूरत जा रही कार अनियंत्रित होकर ट्रांसफॉर्मर से टकराई. हादसे में 4 लोगों की मौत और 3 लोग घायल हो गए.
4 people died and 3 injured in Rajgarh road accident

राजगढ़ सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत, 3 घायल

Rajgarh Road Accident: मध्य प्रदेश के राजगढ में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. अयोध्या से सूरत जा रही एक XUV कार गुरुवार सुबह करीब 8 बजे पचोर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्यावरा रोड पर हाईवे किनारे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर (डीपी) से जा टकराई. भीषण टक्कर में दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो महिलाओं की मौत शाजापुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

नींद के वजह से हुआ हादसा

हादसा गुरुवार सुबह उस समय हुआ जब कार चला रहे ड्राइवर भोलेनाथ दुबे को नींद की झपकी आ गई और तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से जा भिड़ी. घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

एम्बुलेंस चालक और ट्रक ड्राइवरों ने बचाई जान

हादसे के तुरंत बाद अहमदाबाद जा रहे एम्बुलेंस चालक यग्नेश भाई रावल ने ट्रक चालकों की मदद से कार का दरवाजा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार से धुंआ उठता देख उन्होंने तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया था. इसी बीच पचोर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भिजवाया.

ये भी पढ़ें: Indore: कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर 10 हजार रुपये का इनाम, ‘लव जिहाद’ के लिए फंडिंग का आरोप

सूरज जा रहा था परिवार

मौके पर मौजूद परिजन आयुष दुबे ने बताया कि वे गोंडा जिले के दुबेपुरवा भवानीपुर मोजा गांव से दो कारों में सूरत जा रहे थे. हादसे का शिकार हुई GJ-05-JN-7029 नंबर की XUV कार को भोलेनाथ दुबे चला रहे थे. कार में उनका परिवार सवार था. घटना के बाद पर

घायलों का इलाज जारी है

घटना में अनमोल दुबे (16) व प्रियांशु पांडे (11) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल प्रमिला दुबे (55) व शिवदेवी तिवारी (45) ने शाजापुर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. अन्य तीन घायलों में पुष्टम दुबे (50), अंशिका दुबे (14) और एक अन्य का इलाज जारी है.

ज़रूर पढ़ें