Bhopal: TIT कॉलेज में छात्राओं के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी फरहान, साद और साहिल के घर चलेगा बुलडोजर

Bhopal: भोपाल के TIT कॉलेज में छात्राओं के साथ दुष्कर्म और लव जिहाद के मामले मे प्रशासन बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. जहां आरोपी फरहान, साद और साहिल के अर्जुन नगर स्थित मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा.
Bhopal Love Jihad, accused Farhan's house will be demolished with hammers, administration is preparing to get the stay removed from the High Court

लव जिहाद के आरोपी फरहान के घर पर होगी कार्रवाई

Bhopal: भोपाल के TIT कॉलेज में छात्राओं के साथ दुष्कर्म और लव जिहाद के मामले मे प्रशासन बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. जहां आरोपी फरहान, साद और साहिल के अर्जुन नगर स्थित मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा. 13 सिंतबर को ये कार्रवाई होगी. गोविंदपुरा तहसीलदार ने इस मामले में फरहान, साद और साहिल के घर नोटिस भेजा है.

19 अगस्त को दिया था नोटिस

कॉलेज छात्राओं के साथ दुष्कर्म और लव जिहाद मामले में आरोपी फरहान, साहिल और साद के अर्जुन नगर स्थित घरों पर प्रशासन बुलडोजर कार्रवाई करेगा. ये कार्रवाई 13 सितंबर को होगी. गोविंदपुरा तहसीलदार ने आरोपियों को 19 अगस्त को ही नोटिस दिया था. बताया गया है कि तीनों आरोपियों के घर सरकारी जमीन पर बने हुए हैं. शासकीय भूमि से कब्जे हटाने के लिए कहा गया था.

नोटिस में तीनों आरोपियों के परिजनों को 4 सितंबर तक का वक्त दिया गया था, लेकिन इस अवधि के भीतर किसी ने कब्जे नहीं हटाए. अब तीनों आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी.

परिवार के पास 1984 के पट्टे

लव जिहाद और दुष्कर्म के मामले में आरोपी फरहान, साद, साहिल, नबील, अली और अबरार पर ट्रायल जारी है. इन 6 आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने कॉलेज की छात्राओं को नशीले दवा खिलाकर बेहोश किया और बाद में उनके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं फरहान के वकील का कहना है कि प्रशासन के नोटिस पर हमने जवाब दिया है. सभी परिवार के पास के साल 1984 के पट्टे हैं.

ये भी पढ़ें: रीवा में 16 साल के बच्चे के गले से निकली 1 किलो से ज्यादा की गांठ, 11 घंटे चली सर्जरी

क्या है भोपाल लव जिहाद केस?

पूरा मामला भोपाल के निजी इंजीनियरिंग कॉलेज TIT का है. कॉलेज के पूर्व छात्रों के गिरोह ने कॉलेज की हिंदू लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद उनके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिए. इन वीडियो के जरिए आरोपी छात्राओं को ब्लैकमेल करने लगे और उसकी सहेलियों को बुलाया. उनके साथ भी आरोपियों ने ऐसा ही किया.

ज़रूर पढ़ें