MP News: भोपाल में दुर्लभ किंग कोबरा की मौत, PM रिपोर्ट के बाद पता चलेगी वजह; कर्नाटक से बाघ के बदले लाया गया था

सांकेतिक तस्वीर.
Death Of King Cobra: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वन विहार नेशनल पार्क में दुर्लभ जाते के किंग गोबरा की मौत हो गई. नागार्जुन (किंग कोबरा) को 2 महीने पहले ही कर्नाटक के मैंगलोर की वाइल्डलाइफ फैसिलिटी से लाया गया था. बुधवार को बाड़े में जब किंग कोबरा ने कोई हरकत नहीं की तो वन विहार की टीम उसे देखने बाड़े में गई. इसके बाद पता चला कि उसकी मौत हो गई है. वन विहार के चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद किंग कोबरा की मौत का कारण पता चल पाएगा.
बाघ के बदले मैंगलोर लाया गया था
2 किंग कोबरा 5 साल के नागार्जुन और 8 साल के नागशयना को 2 महीने पहले कर्नाटक के मैंगलोर की वाइल्डलाइफ फैसिलिटी से लाया गया था. एक्सचेंज में वन विहार के बाघ को मैंगलोर भेजा गया था. भोपाल आने के बाद दोनों ही सापों पर दिन-रात नजर रखी जा रही थी. लेकिन 18 जून को नागार्जुन की मौत हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा मौत का कारण
नागार्जुन की मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. किंग कोबरा के यहां आने के बाद वन विहार का स्टाफ लगातार मैंगलोर के बायोलॉजिकल पार्क के संपर्क में था. दोनों सांपों में पर लगातार नजर रखी जा रही थी. फिलहाल वन विहार के स्टाफ का कहना है कि सांप की मौत क्यों हुई इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसके कारणों का पता चल जाएगा.
ये भी पढे़ं: MP News: पिता-बेटे ने मिलकर अदालत के खाते में सेंध लगाई, मोबाइल नंबर के जरिए निकाल लिए 64 लाख