MP News: बीजेपी नेता गौरव तिवारी ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात, रीवा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी और NIT की मांग की

MP News: बीजेपी नेता गौरव तिवारी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात. उन्होंने रीवा के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी और NIT की मांग की. उन्होंने मांग पत्र में लिखा कि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, विंध्य क्षेत्र में उच्च शिक्षा का प्रमुख केंद्र है. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने से इस क्षेत्र के छात्रों को और बेहतर शिक्षा के अवसर मिलेंगे
BJP leader Gaurav Tiwari met Union Education Minister Dharmendra Pradhan, demanded Central University and NIT in Rewa

बीजेपी नेता गौरव तिवारी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान से की मुलाकात, रीवा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी और एनआईटी की मांग की

MP News: बीजेपी नेता गौरव तिवारी (Gaurav Tiwari) ने नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Of Education Dharmendra Pradhan) से मुलाकात की. उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय और रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute Of Technology) में अपग्रेड करने की मांग की है. उन्होंने मांग पत्र में विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक विकास और छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह अनुरोध किया है.

सेंट्रल यूनिवर्सिटी से मिलेगी बेहतर शिक्षा

गौरव तिवारी ने पत्र में लिखा कि रीवा, जो अतीत में विंध्य प्रदेश की राजधानी रहा है. उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार है और यहां यूपी और बिहार से बड़ी संख्या में छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, विंध्य क्षेत्र में उच्च शिक्षा का प्रमुख केंद्र है, जो 65 से अधिक संबद्ध कॉलेजों के माध्यम से हजारों छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में शिक्षा प्रदान करता है. हालांकि, केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने से इस क्षेत्र के छात्रों को और बेहतर शिक्षा के अवसर मिलेंगे.

NIT से शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होगी

उन्होंने पत्र में केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मांग है कि रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज को NIT में अपग्रेड किए जाने की आवश्यकता है. गौरव तिवारी ने कहा कि रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज दशकों से तकनीकी शिक्षा का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है, लेकिन एनआईटी का दर्जा न मिलने से छात्रों को उच्च स्तरीय शोध और अवसरों से वंचित रहना पड़ रहा है. एनआईटी बनने से कॉलेज में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और शोध के अवसर मिलेंगे. उन्होंने शिक्षा मंत्री से इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है. जिससे रीवा और विंध्य क्षेत्र के छात्रों और शिक्षकों को लाभ होगा और पूरे मध्य प्रदेश और देश के विकास में योगदान मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Bhopal: 31 मई को PM मोदी भोपाल आएंगे, देवी अहिल्या बाई होलकर की जयंती पर महिला सम्मेलन को करेंगे संबोधित

ज़रूर पढ़ें