रीवा में गर्मी का कहर! पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, अब तक 5 लोगों की मौत

Rewa News: रीवा में भीषण गर्मी का कहर जारी है, तापमान 40 डिग्री के पार निकल चुका है. लू लगने और उल्टी-दस्त से 5 मरीजों की मौत हो चुकी है. डॉक्टर ने सलाह दी है कि बासी खाना तो बिल्कुल भी ना खाएं, सबसे बड़ी बीमारी इसी बासी खाने से होती है, ताजा खाएं, स्वस्थ रहें
Sanjay Gandhi Memorial Hospital, Rewa

संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल, रीवा

Rewa News: रीवा में इन दिनों सूरज आग बरसा रहा है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है. लोगों को बारिश का इंतजार है क्योंकि उमस भरी भीषण गर्मी का आलम यह है कि कूलर और पंखे भी बेअसर साबित हो रहे हैं, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. इस जानलेवा गर्मी ने स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियां को बढ़ा दिया है और अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है.

एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

हाल ही में एक ही परिवार के चार सदस्यों की उल्टी और दस्त का शिकार होने के बाद मौत हो गई थी. मृतकों में एक डेढ़ साल का मासूम बच्चा भी शामिल था. इसके अलावा, सीधी जिले के 65 वर्षीय एक बुजुर्ग ने भी कल रात संजय गांधी अस्पताल में लू और डिहाइड्रेशन के कारण दम तोड़ दिया.

जिले में आए दिन उल्टी-दस्त, लू लगने और डिहाइड्रेशन के मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. संजय गांधी अस्पताल में ऐसे मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है.

‘पुराना या बासी खाना ना खाएं’

संजय गांधी अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने बढ़ती गर्मी और बीमारियों पर चिंता व्यक्त करते हुए जनता को सावधानी बरतने की सलाह दी है. डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण लू लगना, डिहाइड्रेशन, उल्टी और दस्त जैसी बीमारियां आम हो गई हैं. इनसे बचाव के लिए उन्होंने घर से बाहर निकलने पर समय-समय पर पानी पीने, सिर को सफेद तौलिया या कपड़े से ढंकने जैसे सुझाव दिए. उन्होंने सबसे महत्वपूर्ण सलाह देते हुए कहा, ‘बासी खाना तो बिल्कुल भी ना खाएं, सबसे बड़ी बीमारी इसी बासी खाने से होती है, ताजा खाएं, स्वस्थ रहें.’

ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी की तेरहवीं पर छलका पिता का दर्द, बोले- दादा बनने का सपना तोड़ दिया, हत्यारिन बहू की कोई निशानी नहीं चाहिए

‘स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियां भी बढ़ रही हैं’

रीवा के संजय गांधी अस्पताल के मेडिसन विभाग के अध्यक्ष डॉ राकेश पटेल ने कहा कि रीवा में गर्मी का प्रकोप जारी है और इसके चलते स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियां भी बढ़ रही हैं. ऐसे में चिकित्सकों और स्वास्थ्य अधिकारियों की सलाह का पालन करना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने आगे कहा है कि चिकित्सा राकेश पटेल का कहना है कि यह सीजन बीमारियों का है और भारत में ऐसे मामले इस सीजन में बढ़ने लगते हैं इसके लिए सुरक्षा के उपाय करना बेहद जरूरी होता है.

ज़रूर पढ़ें