MP: ये तो गजब हो गया… अचानक उठ खड़ा हुआ ‘मृतक’, बोला- अभी तो मैं जिंदा हूं

MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां जिसे मृत समझ कर पुलिस उठा रही थी, वह अचानक खड़ा होकर बोला कि अभी तो जिंदा हूं.
sagar_khurai

सागर का अनोखा मामला

MP News: एमपी अजब है और यहां होने वाले कारनामे वाले गजब हैं. सागर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां जिस युवक को मृत समझकर पुलिस उसके शव को उठा रही थी, वह अचानक से खड़ा हो गया. उसने सबको देखकर कहा कि अभी तो मैं जिंदा हूं. ये कोई और नहीं बल्कि बाढ़ोली पंचायत का सरपंच भरत कोरी था, जो अक्सर नशे में धुत यहां-वहां मिल जाते हैं. जानें पूरा मामला-

अचानक उठ खड़ा हुआ ‘मृतक’

मामला सागर जिले के खुरई के देहात थाना क्षेत्र का है. शनिवार की दोपहर लगभग 3 बजे देहात थाना पुलिस के साथ एक अजीब वाक्या हुआ. पुलिस को जानकारी मिली की धनोरा और बनखिरिया के बीच में सड़क किनारे एक व्यक्ति की लाश कीचड़ में उल्टी पड़ी है. सूचना मिलते ही जांच अधिकारी हुकुम सिंह पुलिस बल और शव वाहन लेकर पहुंच गए.

6 घंटे से पड़ा था शव

मौके पर करीब 6 घंटे से शव पड़े होने के कारण भारी भीड़ जमा हो गई थी. जैसे ही पुलिस ग्रामीणों की मदद से लाश उठाने लगी तो वह अचानक खड़ा हो गया और कहने लगा- ‘अभी मैं जिंदा हूं’. उसे जिंदा देख पुलिस भी सकते में आ गई.

ये भी पढ़ें- भारत के किस राज्य में दिखेगा साल 2025 का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण?

शराब के नशे में बेहोश हो गया

दरअसल, कीचड़ में पड़ा व्यक्ति बाढ़ोली पंचायत का सरपंच भरत कोरी था, जो बहुत ज्यादा शराब के नशे में था. बाइक से उतरकर सड़क किनारे बाथरूम करने गया तो कीचड़ में गिर गया, उसे इतना भी होश नहीं था कि फिर से उठ सके. जानकारी देते हुए जांच अधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि गनीमत रही कि समय रहते पुलिस पहुंच गई अन्यथा कीचड़ में उल्टे पडे़ होने से सांस रुकने के कारण मौत भी हो सकती थी.

ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच भरत कोरी अक्सर नशे में धुत रहता है और यहां-वहां लोगों से टकरा जाता है.

ज़रूर पढ़ें