सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर बोलेरो और पिकअप में जोरदार टक्कर, हादसे में 3 लोगों की मौत, 10 लोग घायल
सतना: बोलेरो पिकअप वाहन में टक्कर हादसे में 3 लोगों की मौत और 10 घायल
Satna News: मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर जारी है. सतना जिले (Satna District) के चित्रकूट मार्ग पर शनिवार देर रात पिकअप वाहन बोलेरो से टकराया गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. घायलों को सतना अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
प्रयागराज की ओर से बोलेरो आ रही थी. इसमें दमोह के लोग सवार थे. वहीं जबलपुर की ओर से पिकअप आ रही थी. इसमें एक ही परिवार के 4 लोग सवार थे. दोनों वाहन रफ्तार में थे. आमने-सामने की टक्कर में पिकअप वाहन पलट गया. इसमें बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें नाना, बेटी और पोता थीं. वहीं ड्राइवर को गंभीर चोट आई है.
ये भी पढ़ें: नक्सलियों ने जवानों पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में भागे नक्सली, हथियार और दूसरा सामान बरामद
‘अंधेरे के कारण नहीं पता चला रास्ता’
हादसे में घायल पिकअप ड्राइवर जितेंद्र पटेल (30) ने बताया कि मैं रीवा के नई गढ़ी तहसील के जुरमनिया गांव में रहता हूं. ससुराल जबलपुर में है. वहां से पत्नी मनीषा (31), बेटे विवेक (11) और ससुर महेंद्र पटेल (52) को लेकर कुंभ स्नान करने और वहां फलों की दुकान लगाने जा रहा था. रास्ते में अंधेरा होने के कारण पता नहीं चला और गाड़ी भिड़ गई.
हादसे के बाद लगा लंबा जाम
हादसे के बाद सतना-चित्रकूट हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. बोलेरो और पिकअप वाहन में टक्कर के बाद वाहन में रखे फल सड़क पर बिखर गए. इससे सड़क पर लंबा जाम लग गया.