Shahdol: रिटायर्ड DFO की करतूत जानकार आप भी हो जाएंगे हैरान!, खेत में छुपा रखा था इस नशीले पदार्थ की बहुत बड़ी खेप

Shahdol News: शहडोल जिले के जयसिंहनगर से पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप बरामद की है. खेत के बीच कमरे से गांजे की 121 बोरियां बरामद की गई. बरामद किए गए इस गांजे की कीमत 3.80 करोड़ रुपये आंकी जा रही है
Shahdol: Police recovered 121 sacks of ganja worth Rs 3.80 crore from Jaisinghnagar

शहडोल: जयसिंहनगर से पुलिस ने 3.80 करोड़ कीमत की गांजे की 121 बोरियां बरामद की

Shahdol News: शहडोल जिले के जयसिंहनगर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बड़ी मात्रा गांजा की खेप बरामद की है. खेतों के बीच रखी गांजे की 121 बोरियां बरामद की है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि जिस जमीन से गांजे की खेप को बरामद किया गया है, वह रिटायर्ड डिप्टी फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) की है.

38 क्विंटल गांजा किया गया बरामद

जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिरूई खुर्द में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में लावारिस गांजा जब्त किया है. जयसिंहनगर पुलिस को खेत में रखी गई 121 बोरियों में गांजे की एक बड़ी खेप मिली है, जिसका वजन कुल 38 क्विंटल 36 किलो 100 ग्राम है. जब्त किए गए गांजे की बाजार में कीमत लगभग 3.80 करोड़ रुपये आंकी गई है.

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

शहडोल ASP अभिषेक दीवान ने बताया कि जयसिंहनगर पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम गिरूई खुर्द के जंगल से लगे रिटायर्ड DFO संत दास तिवारी के खेत में लावारिस हालत में भारी मात्रा में गांजा रखे होने की सूचना पर पहुंची. जयसिंहनगर पुलिस ने यहां से 121 बोरियों में 38 क्विंटल, 36 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त कर कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. खेत में इतनी बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ की बरामदगी से इलाके में सनसनी फैल गई है.

ये भी पढ़ें: MP News: विजय शाह केस की जांच के लिए 3 IPS अफसरों वाली SIT गठित, जानिए कौन हैं तीनों अधिकारी

ज़रूर पढ़ें