MP: शिवराज सिंह चौहान कीचड़ से सने रास्तों पर पैदल चलकर आदिवासियों के घर पहुंचे, केंद्रीय मंत्री ने कहा- आपका दर्द बांटने आया

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह विदिशा में कीचड़ से सने रास्तों पर पैदल चलकर आदिवासियों की बस्ती पहुंचे. केंद्रीय मंत्री बारिश के कारण आदिवासियों को हुए नुकसान का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
Union Minister Shivraj Singh Chauhan reached to meet the tribals by walking on the muddy road.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान कीचड़ भरे रास्ते पर चलकर आदिवासियों से मिलने पहुंचे.

Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह विदिशा में कीचड़ से सने रास्तों पर पैदल चलकर आदिवासियों की बस्ती पहुंचे. केंद्रीय मंत्री बारिश के कारण आदिवासियों को हुए नुकसान का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासियों से कहा, ‘मैं यहां सांसद और मंत्री के तौर पर नहीं, बल्कि आपका सेवक बनकर आया हूं. मैं आपका दर्द बांटने आया हूं.’

भारी बारिश के बीच ट्रैक्टर में बैठकर पहुंचे

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भारी बारिश के बीच ट्रैक्टर में बैठकर अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा के खिवनी खुर्द गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आदिवासियों के घरों में जाकर निरीक्षण किया और पीड़ितों से बातचीत की. आदिवासियों ने अस्थाई रूप से बने घर में शिवराज को खाना कराया.

‘गरीब कल्याण हमारा लक्ष्य है’

केंद्रीय मंत्री ने स्थानीय आदिवासियों से मिलकर उनका हाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार संवेदनशील है. सरकार आदिवासियों के साथ है और गरीब कल्याण हमारा लक्ष्य है. हमारी सरकार किसी भी पीड़ित आदिवासी के साथ अन्याय नहीं होने देंगी. कुछ अधिकारियों ने अमानवीय कार्य किया है, उन्होंने सरकार की छवि खराब करने का प्रयास किया है, उन्हें दंडित किया जाएगा.’

‘मुख्यमंत्री अत्यंत संवेदनशील हैं’

शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासियों को बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से चर्चा की है. मुख्यमंत्री अत्यंत संवेदनशील हैं और आदिवासियों का जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाएगी. तात्कालिक जो सहायता हो सकती है, वो स्वेच्छानुदन से की जाएगी.’

ये भी पढ़ें: Video: शाजापुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान हुआ हादसा, भीड़ में एक व्यक्ति नीचे गिरा, लोगों की सूझबूझ से बची जान

ज़रूर पढ़ें