‘मैं वचन देती हूं कि…’, सोनम ने रिसेप्शन के दिन राजा रघुवंशी को दिया था ये वचन, फिर हनीमून ट्रिप पर करा दी पति की हत्या

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा और सोनम रघुवंशी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें सोनम, राजा को वचन देते हुए दिख रही है और राजा, सोनम को वचन देते हुए दिख रहा है.
Raja Raghuvanshi and Sonam Raghuwanshi

राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड का मामला इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस हत्याकांड में पत्नी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा समेत 5 लोगों को आरोपी बनाया गया है. बताया जा रहा है कि सोनम ने संगीत सेरेमनी के मात्र 13 दिन बाद ही राजा की हत्या कर दी. इस हत्याकांड को उस समय अंजाम दिया गया जब राजा और सोनम हनीमून मनाने शिलांग गए थे.

राजा को वचन देते हुए वीडियो आया सामने

राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी से जुड़े तमाम वीडियोज सामने आ रहे हैं. विस्तार न्यूज़ के पास सोनम का एक एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है, इसमें संगीत के बाद के कार्यक्रम में सोनम, मंच पर सभी के सामने राजा को वचन दे रही है.

कार्यक्रम के दौरान ही वहां मौजूद एंकर सोनम से ये वचन बुलवाता है,जिसमें सोनम कहती है कि मैं सोनम वचन देती हूं कि शादी के बाद यह अपने दोस्तों के साथ कहीं भी जाएं, कहीं भी पार्टी करें, कहीं भी मुंह काला करें, मैं यह नहीं कहूंगी कि कहां थे और किसके साथ थे. इस वीडियो में सोनम मुस्कुराते और हंसते हुए नजर आ रही है.

राजा ने भी दिया था वचन

इसी वीडियो में राजा रघुवंशी भी मंच से सोनम को वचन देते नजर आ रहे हैं. बता दें कि पहली बार राजा का वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी आवाज है. इस वीडियो को देखकर बिल्कुल नहीं कहा जा सकता कि सोनम इन सबके बाद राजा की हत्या की साजिश रचेगी.

जानिए पूरी टाइमलाइन

ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. शिलांग तक सीधी फ्लाइट ना होने के कारण पहले इंदौर से बेंगलुरु गए, फिर बेंगलुरु से गुवाहाटी पहुंचे. 20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए.

ये भी पढ़ें: Raja Raghuwanshi Murder Case: जहां राजा को मारा वहां दोबारा पहुंची सोनम! पांचों आरोपियों के साथ सीन रिक्रिएट करेगी पुलिस

इसके बाद 22 मई को शिलांग रवाना हुए. परिजनों ने बताया कि गुवाहाटी से शिलांग पहुंचने तक दोनों से संपर्क था, लेकिन 24 मई को कोई संपर्क नहीं हुआ. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलांग के पास ओसारा हिल्स पर मिली है. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली थी. जांच के दौरान 2 जून को खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला था. राजा का शव मिलने के बाद पुलिस लगातार सोनम की तलाश कर रही थी. लापता होने के 17 दिन बाद सोनम शिलांग से करीब 1200 किमी दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी.

फिलहाल सोनम और 4 अन्य आरोपी मेघालय पुलिस की कस्टडी में हैं. पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ज़रूर पढ़ें