MP News: बड़वानी में लव जिहाद, छात्रा पर मुस्लिम धर्म अपनाने का बनाया दबाव, 2 युवकों पर केस दर्ज
सांकेतिक तस्वीर.
MP News: मध्य प्रदेश में लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं. अब बड़वानी जिले के सिलावद थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है. अपने नाना के घर रह रही एक छात्रा को पहले तो दो मुस्लिम युवकों ने दोस्ती की और फिर मुस्लिम धर्म अपनाने और शादी का दबाव बनाने लगे. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
इंस्टाग्राम पर हिंदू बनकर बात शुरू की थी
पुलिस के मुताबिक पलसूद के रहने वाले दो आरोपियों रिंकु चौधरी और अमीन के खिलाफ छात्रा ने शिकायत की थी. छात्रा ने बताया कि जब वह 10वीं क्लास में थी, तब उसे इंस्टाग्राम आईडी पर ‘आई लव यू… तू मेरी दोस्त बन जा…’ जैसे मैसेज आए थे. मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम रिंकु चौधरी बताया था. छात्रा ने इन मैसेज पर ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर कहीं से प्राप्त कर उसे फोन करना शुरू कर दिया. फोन पर वह कहता था ‘मैं तुझे बहुत पसंद करता हूं, तुझसे शादी करना चाहता हूं.’ छात्रा के अनुसार, रिंकु चौधरी आए दिन उसे फोन कर बात करने की कोशिश करता था. इतना ही नहीं, जब वह स्कूल से अपने नाना के घर मेणीमाता आती थी, तब रिंकु चौधरी और उसका दोस्त अमीन बाइक से उसकी बस का पीछा करते हुए मेणीमाता तक आते थे और उससे बात करने के लिए मजबूर करते थे.
आरोपी पहले से जेल में बंद हैं
सिलावद पुलिस के मुताबिक जिन आरोपियों के खिलाफ छात्रा ने शिकायत वे पहले से जेल में बंद हैं. कुछ दिन पहले आरोपियों के खिलाफ पलसूद में एक मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था. फिलहाल छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.