“टेस्ट में रोहित से कहीं बेहतर हैं विराट”, ‘ROKO’ पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, दोनों को एक पायदान पर रखने पर कही बड़ी बात

संजय ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट में क्लब करने पर आपत्ती जताई है. उन्होंने कहा की टेस्ट में कोहली कहीं बेहतर बल्लेबाज हैं. दोनों को एक साथ क्लब नहीं किया जाना चाहिए.
Virat Kohli

विराट कोहली और रोहित शर्मा

Virat Kohli: हाल में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. क्रिकेट जगत से दोनों के इस कदम पर कई तरह के रिएक्शन आए हैं. अब पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भी अपनी बात रखी है. संजय ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट में क्लब करने पर आपत्ती जताई है. उन्होंने कहा की टेस्ट में कोहली कहीं बेहतर बल्लेबाज हैं. दोनों को एक साथ क्लब नहीं किया जाना चाहिए.

टेस्ट में दोनों की तुलना नहीं

संजय मांजरेकर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडिया अपलोड किया, जिसमें दोनों के संन्यास और टेस्ट प्रदर्शन पर बात की. उन्होंने कहा, “हमारे पास उनके लिए एक शब्द भी है, रोको. मैं इसे सफ़ेद गेंद वाले क्रिकेट में समझ सकता हूँ; कुछ तुलना होती है, और वे तुलनीय खिलाड़ी हैं. हालाँकि वहाँ भी एक तर्क है, लेकिन यह बाद के समय के लिए है. जब लाल गेंद वाले क्रिकेट की बात आती है, तो दोनों के बीच बिल्कुल भी तुलना नहीं की जा सकती. और मैं उन्हें कभी भी एक ही श्रेणी में नहीं रखूँगा. बस आपको कुछ संख्याएँ देने के लिए, ताकि आपको मेरे शब्दों पर भरोसा न करना पड़े.”

यह भी पढ़ें: TNPL में अंपायर पर भड़के आर अश्विन, आउट होने के बाद खोया आपा

इसके बाद उन्होंने भारतीय टेस्ट कप्तान गिल के एक बयान पर भी करते हुए कहा, “हाल ही में, भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने एक बयान दिया कि अब उन्हें इंग्लैंड के सीज़न में, वहाँ होने वाली टेस्ट सीरीज़ में रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति का दबाव महसूस होगा. और इसने मेरे दिमाग में एक हलचल पैदा कर दी, जो कुछ समय से मेरे दिमाग में थी. यह बयान के बारे में इतना नहीं है, बल्कि तथ्य यह है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक साथ रखा जाता है.”

ज़रूर पढ़ें