ऋषभ पंत की बहन की शादी में साथ नजर आए धोनी और गंभीर, माही ने गाया गाना

इस कार्यक्रम से एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसनें सभी फैंस को चौंका दिया है. इसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी और हेड कोच गौतम गंभीर एक साथ नजर आ रहे हैं.
Pant sister Wedding

ऋषभ पंत की बहन की शादी में साथ नजर आए धोनी और गंभीर

MS Dhoni and Gautam Gambhir: उत्तराखंड के मसूरी में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की शादी हुई. इस कार्यक्रम में टीम इंडिया के नए-पुराने कई खिलाड़ी पहुंचे हैं. पंत की बहन साक्षी पंत की शादी कल 12 मार्च को अंकित चौधरी से हुई. इस कार्यक्रम से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसनें सभी फैंस को चौंका दिया है. इसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी और हेड कोच गौतम गंभीर एक साथ नजर आ रहे हैं.

साथ नजर आए गंभीर और धोनी

पंत की बहन की शादी में भारतीय टीम को 2007 और 2011 के वर्ल्ड कप जिताने वाले दिग्गज खिलाड़ी गंभीर और धोनी साथ नजर आए. उनके टकरार की खबरें आती रहती हैं. गौतम गंभीर पूर्व कप्तान के सबसे बड़े आलेचक रहे हैं. ऐसे में दोनों की साथ तस्वीर ने सबको चौंका दिया है. सामने आई तस्वीर में दोनों दिग्गजों के चहरे पर खुशी नजर आ रही है. एम एस धोनी और गौतम गंभीर के अलावा कई क्रिकेटर शादी में शामिल हुए. जिनमें सुरेश रैना, पृथ्वी शॉ, नीतीश राणा, राहुल तेवतिया और ध्रुव शोरे जैसे नाम शामिल हैं.

माही ने गाया गाना

माही मंगलवार को पत्नी साक्षी धोनी के साथ मसूरी पहुंचे थे. माही ने शादी के सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो गाना गाते नजर आ रहे हैं. धोनी ने बॉलीवुड क्लासिक ‘तू जाने ना’ गाने को गया. इसके अलावा पत्नी साक्षी के साथ रणवीर कपूर की फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ का एक गाना गाया.

यह भी पढें: “बुमराह का करियर खत्म हो जाएगा”, न्यूजीलैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर क्यों कहा ऐसा?

ज़रूर पढ़ें