IND vs ENG 1st Test: आईपीएल से खुल गई साई सुदर्शन की किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिला मौका

टीम इंडिया के लिए इस मैच में साई सुदर्शन ने डेब्यू किया है. 23 साल के साई टेस्ट डेब्यू करने वाले भारत के 317वें खिलाड़ी हैं.
Sai Sudharsan

साई सुदर्शन

IND vs ENG 1st Test: आज लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बैन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में बिना विकेट गवाए 54 रन बना लिए हैं. राहुल और जायसवाल जमे हैं. टीम इंडिया के लिए इस मैच में साई सुदर्शन ने डेब्यू किया है. 23 साल के साई टेस्ट डेब्यू करने वाले भारत के 317वें खिलाड़ी हैं.

शानदार है फर्स्ट क्लास करियर

साई सुदर्सन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक दमदार प्रदर्सन किया है. उन्होंने 29 मैच की 49 पारियों में 39 के एवरेज से 1957 रन बनाए हैं. जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं. उनका हाई स्कोर 213 रन का रहा है. भारतीय टीम के लिए 20 जून बड़ा ही खास दिन है. इससे पहले विराट कोहली, सौरभ गांगुली और राहुल ड्रेविड ने भी टेस्ट डेब्यू किया था. तीनों ही दिग्गज ने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेले. अब देखना होगा की साई कैसा प्रदर्सन कर पाते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test: लीड्स में काली पट्टी बांधकर उतरे भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी, अहमदाबाद प्लेन क्रैश विक्टिम्स के लिए रखा मौन

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग, शोएब बशीर

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ज़रूर पढ़ें