“सिखा दिया गोरे को…” भारत की जीत पर Amitabh Bachchan का ट्वीट वायरल, इस ‘भूल’ पर लोगों ने मजे भी लिए
Amitabh Bachchan: रविवार, 2 फरवरी को इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5वां T20 मैच हुआ. जिसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की. T20 के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 150 रनों से हरा दिया. मुंबई में हुए इस मैच को देखने और भारतीय टीम को सपोर्ट करने बॉलीवुड स्टार्स भी पहुंचे.
मुंबई के स्टेडियम में अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ पहुंचे थे. इस भारत के इस शानदार जीत के बाद अमिताभ और अभिषेक खुशी से झूम गए. इस जीत की खुशी में शहंशाह ने अपने ऑफिसियल एक्स से ट्वीट किया. BigB ने एक्स पर दो ट्ववीट किए. जिसके बाद इस पोस्ट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और लोगों ने जम कर BigB के मजे ले लिए.
BigB ने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दो ट्वीट किया है. इस दौरान अपनी और बेटे अभिषेक बच्चन की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा- “T 5276- क्रिकेट, इंडिया वर्सेज इंग्लैंड- धो डाला, नहीं नहीं पछाड़ दिया, धोबी तलाओ में सिखा दिया गोरे को कि क्रिकेट कैसे खेला जाता है. ODI में 150 रन से मारा…” इसके बाद इस ट्ववीट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. क्योंकि यह T20 मैच था, न कि ODI.
भारत की जीत के बाद अमिताभ बच्चन का मजेदार ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. लोग भी इस पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. ट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन ने T20 को ODI लिख दिया. जिसके बाद लोग उन्हें ठीक भी कर रहे हैं. लोगों ने लिखा- ‘T20 में हराया है सर ODI में नहीं, आपका X चलाने वाले ने थोड़ी जल्दी में लिख दिया उत्साहित होकर.’ वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा- ‘ODI नहीं चाचा T20 था.’ एक और यूजर ने लिखा- महाराज जी, भावनाओं में मत बहीये T20 है, ODI नहीं है.’
इसके साथ ही कई यूजर अमिताभ को एक और गलती के लिए एक्स पर ट्रोल कर रहे हैं. BigB ने अपने ट्ववीट में इंग्लैंड टीम को गोरा लिखा है जिसके बाद कई लोग उन्हें इसके लिए ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जी को शर्म आनी चाहिए कि वोह अभी भी गोरे और काले भेद की बात कर रहे है.क्रिकेट में हार जीत होती रहती है. लेकिन यह गोरे वाला एंगल कहा से आया.’
हालांकि, इस मैच को देखने आमिर खान भी स्टेडियम पहुंचे हुए थे. सभी स्टार्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.