Train Cancelled: फरवरी में कैंसिल हुई ये ट्रेनें, यात्रा करने से पहले जान लें ये लिस्ट
फाइल इमेज
Train Cancelled: भारतीय रेलवे ने हाल ही में कई ट्रेनों को कैंसिल करने का ऐलान कर दिया है. इनमें से कई ट्रेनें पूरे महीने कैंसिल रहेंगी. ट्रेन कैंसिल होने के पीछे खराब मौसम या ट्रेक पर चल रहा काम कारण हो सकता है. आगर आप इन रूटों पर सफर करने का विचार कर रहे हैं तो पहले से ही लिस्ट के जरिए उन ट्रेनों का पता करें ताकि आप किसी भी तरह की परेशानी ना हो.
कैंसिल हुई ये ट्रेन
T. No.- 12355 अर्चना एक्सप्रेस 8, 11, 15, 18, 22, 24 फरवरी तक के लिए कैंसिल.
T. No.- 12356 अर्चना एक्सप्रेस 5, 9, 12, 16, 19, 23, 25 फरवरी तक लिए कैंसिल.
T. No.- 22317 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस 24 फरवरी के लिए कैंसिल.
T. No.- 22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस 26 फरवरी के लिए कैंसिल.
T. No.- 15655 कामाख्या-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 9, 16, 23 फरवरी तक के लिए कैंसिल.
T. No.- 15656 माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस 5, 12, 19, 26 फरवरी तक के लिए कैंसिल.
T. No.- 12469 कानपुर-जम्मू एक्सप्रेस 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26, 28 फरवरी के लिए कैंसिल.
T. No.- 12470 जम्मू-कानपुर एक्सप्रेस 6, 11, 13, 18, 20, 25, 27 फरवरी तक के लिए कैंसिल.
T. No.- 12491 बरौनी-जम्मू मोरध्वज एक्सप्रेस 9, 16, 23 फरवरी तक के लिए कैंसिल.
T. No.- 8035/18036, खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 9 फरवरी तक के लिए कैंसिल.
T. No.- 18602/18601, हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 9 फरवरी तक के लिए कैंसिल.
यह भी पढ़ें: लाइन में लगने से होगी छुट्टी, रेलवे के इस ऐप से तुरंत मिलेगा टिकट
T. No.- 18114, बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 9 फरवरी तक के लिए कैंसिल.
T. No.- 18113, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 9 फरवरी तक के लिए कैंसिल.
T. No.- 18019/18020, झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस 9 फरवरी तक के लिए कैंसिल .
T. No.- 12492 जम्मू-बरौनी मोरध्वज एक्सप्रेस 7, 14, 21, 28 फरवरी तक के लिए कैंसिल .
T. No.- 14611 गाजीपुर-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 7, 14, 21, 28 फरवरी तक के लिए कैंसिल .
T. No.- 14612 वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस 6, 13, 20 और 27 फरवरी तक के लिए कैंसिल .