इंदौर में मुस्लिमों की प्रताड़ना से परेशान हुआ हिंदू परिवार; मकान बेचने को मजबूर, Photo वायरल
MP News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक मकान बिकाऊ है. इस मकाने के बिकाऊ का संदेश सुर्खियों में छा गया है. क्योंकि यह मकान एक हिंदू परिवार मुस्लिमों की प्रताड़ना और गुंडागर्दी से परेशान होकर बेचने को मजबूर है. मकान बेचने के संदेश की फोटो सामने आई है, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है. जानिए क्या है पूरा मामला-
प्रताड़ना से परेशान हिंदू परिवार
मामला इंदौर जिले के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के प्रकाश का बगीचा इलाके का है. यहां रहने वाले राजेश ने अपने घर के दरवाजे पर लिखा है- ‘यह मकान बिकाऊ है. (मुस्लिम प्रताड़ना से परेशान)’. घर के दरवाजे पर लिखे इस संदेश की फोटो सामने आने के बाद इसे लेकर चर्चाएं होनी लगीं.
जानें पूरा मामला
पुलिस अधिकारियों ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राजेश ने कुछ दिनों पहले मुस्लिम युवकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद से आरोपियों ने राजेश और उसके परिवार को राजीनामा के लिए धमकाना शुरू कर दिया और समझौता करने का दबाव बनाने लगे. इतना ही नहीं आरोपियों ने राजेश के घर पर पटाखे फेंके. साथ ही बम जलाकर घर उड़ाने की धमकी भी दी. इन धमकियों से डरकर अब परिवार अपना घर बेचने को मजबूर है.
ये भी पढ़ें- एमपी में तबादलों का दौर जारी, तीन जिलों के SP समेत 10 IPS अफसरों का ट्रांसफर
4 के खिलाफ शिकायत
फोटो और मामला सामने आने के बाद इसे लेकर हिंदू संगठनों ने भी आक्रोश जताया है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. साथ ही हिंदू परिवार का आरोप है कि गुंडे पुलिस के संरक्षण में पनप रहे हैं.