CG News: मोबाइल को लेकर तीन भाइयों में झगड़ा, मोबाइल नहीं मिला तो 11 साल के बच्चे ने लगाई फांसी
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मोबाइल की लत में 5वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दरअसल, तीन भाइयों के पास एक ही मोबाइल था. इसे चलाने को लेकर उनके बीच विवाद हुआ. इससे गुस्साए 11 साल के नाबालिग ने अपनी जान दे दी. जिस समय यह घटना हुई, उस समय उसके माता-पिता काम करने खेत गए थे. मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है. ग्राम जोंधरा निवासी संतोष केंवट पेशे से किसान है. उनके तीन बेटे हैं. जिसमें 11 साल का कबीर केंवट सबसे छोटा बेटा था. वो कक्षा पांचवीं का छात्र था. चंद्रप्रकाश केंवट बड़ा और उसका एक मंझला भाई है.
बुधवार की सुबह संतोष और उसकी पत्नी तीनों बच्चों को स्कूल जाने कह कर काम करने खेत चले गए थे. माता-पिता के खेत जाने के बाद बड़ा बेटा चंद्र प्रकाश और उसका मंझला भाई स्कूल चले गए. वहीं, कबीर स्कूल नहीं गया और घर पर अकेला रुक गया.
कमरे में फंदे पर लटका मिला कबीर
जब दोपहर 1.30 बजे चंद्र प्रकाश स्कूल से लौटा, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. उसने दरवाजा खोलने के लिए आवाज दिया. लेकिन, अंदर से कोई आवाज नहीं आई. इस पर उसने खिड़की से झांककर देखा तो कबीर का शव फंदे पर लटक रहा था.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में प्रमोशन का दौर जारी, 155 अधिकारियों के बाद अब 12 ASI की हुई पदोन्नति
मोबाइल चलाने को लेकर हुआ था विवाद
छोटे भाई को फंदे पर लटकता देख वो घबरा गया. उसने तत्काल इस घटना की जानकारी अपने पड़ोसियों को दी. जिसके बाद संतोष और उसकी पत्नी को लोगों ने बताया. वो भी दौड़ते-भागते घर पहुंच गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई. इस दौरान दरवाजा तोड़कर पुलिस कमरे में गई और शव को फंदे से नीचे उतारा. पूछताछ में पता चला कि, तीनों भाइयों के पास एक ही मोबाइल था. इसे चलाने को लेकर आए दिन झगड़ा होता था. घटना से पहले भी झगड़ा हुआ था. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.