Video: हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने फूड डिलीवरी बॉय से सांता क्लाज की ड्रेस उतरवाई, बोले- दीपावली पर भगवान राम का गेटअप लेते हो क्या?

Indore Santa Claus Dress Video: फूड डिलीवरी बॉय से सांता क्लाज की ड्रेस उतरवाने का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो इंदौर का बताया जा रहा है
Video of delivery boy being forced to remove Santa Claus dress in Indore goes viral

इंदौर में डिलीवरी बॉय से सांता क्लाज की ड्रेस उतरवाने का वीडियो वायरल

MP News: इंदौर (Indore) से क्रिसमस डे (Christmas Day) के मौके पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सांता क्लाज (Santa Claus) की ड्रेस पहनकर फूड डिलीवरी (Food Delivery) कर रहे डिलीवरी बॉय की ड्रेस उतरवा दी गई. ये काम हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने किया.

क्या है पूरा मामला?

फूड डिलीवरी बॉय से सांता क्लाज की ड्रेस उतरवाने का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो इंदौर का बताया जा रहा है. इस वीडियो में फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का एक डिलीवरी बॉय सड़क किनारे खड़ा था. इसी समय हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता आते हैं. कार्यकर्ता वीडियो बनाते हुए पूछते हैं कि ये सांता क्लाज की ड्रेस पहनकर फूड डिलीवरी करने जा रहे हो. इस पर डिलीवरी बॉय हां कहता है. कार्यकर्ता दबाव डालकर डिलीवरी बॉय की ड्रेस उतरवा देते हैं. तभी वे वहां से जाते हैं.

जोमैटो के लिए काम करने वाले डिलीवरी बॉय ने बताया कि उसे कंपनी की ओर से क्रिसमस डे के दिन सांता क्लाज की ड्रेस पहनने के लिए दी गई थी.

ये भी पढ़ें: MP के इस शहर में सबसे लंबा केबल स्टे ब्रिज बनकर तैयार, लागत 1,000 करोड़ रुपये, जल्द ही आम जनता के लिए खोला जाएगा

डिलीवरी बॉय और हिंदू जागरण मंच के बीच बातचीत के अंश

कार्यकर्ता- सांता क्लॉज बनकर फूड डिलीवरी कर रहे

डिलीवरी बॉय- हां

कार्यकर्ता- आज क्रिसमस के लिए

डिलीवरी बॉय- हां

कार्यकर्ता- कभी दीपावली पर भगवान राम का गेटअप लेकर जाते हो

डिलीवरी बॉय- नहीं… कंपनी ये ड्रेस दिया है

कार्यकर्ता- जोमैटो ने बोला है कि सांता क्लॉज बनना है

डिलीवरी बॉय- हां…किसी-किसी को ड्रेस दिया है

कार्यकर्ता- ये ड्रेस निकालो

डिलीवरी बॉय- उनकी बात नहीं मानो तो ID ब्लॉक कर देते हैं

कार्यकर्ता- ये ड्रेस निकालो

डिलीवरी बॉय- मैं ये ड्रेस निकालने को तैयार हूं

कार्यकर्ता – जोमैटो की ड्रेस पहनो…कंपनी के कलेक्शन प्वॉइंट जाना तो ड्रेस वापस कर देना…ये लोअर भी उतारो

डिलीवरी बॉय के सांता क्लॉज वाली ड्रेस उतारने के बाद कार्यकर्ता ने कहा- धन्यवाद, जय श्री राम

ज़रूर पढ़ें