‘पाक के हमले किए गए नाकाम, किसी तरह का नुकसान नहीं…’, रक्षा मंत्रालय का बयान, पाकिस्तान का AWACS तबाह

India Pakistan War: पाकिस्तान के भारत पर हमले को लेकर बयान सामने आया है. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत ने सारे हमले नाकाम किए. भारतीय सेना के हमले से पाकिस्तान के लाहौर और बहावलपुर के AWACS सिस्टम तबाह हो गए हैं
Indian Defense Ministry said that India foiled attacks by Pakistan

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के हमलों को नाकाम किया गया

India Pakistan War: भारत ने पाकिस्तान के हमले का मुहंतोड़ जवाब दिया है. तीन फाइटर जेट्स को मार गिराया गया है. पंजाब के पठानकोट और जम्मू में ड्रोन को मार गिराया गया है, वहीं राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय डिफेंस सिस्टम S-400 ने मिसाइलों को मार गिराया है. वहीं एक पाकिस्तान पायलट को जिंदा पकड़ा गया है. चारो ओर से भारतीय सेना ने पाकिस्तान को घेर लिया है. कराची में सेना ने हमला कर दिया है. इसी बीच भारतीय रक्षा मंत्रालय का बयान सामने आया है. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत ने पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया है.

भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ

पाकिस्तान के हमले पर भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा, भारत-पाक सीमा के पास स्थित जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशनों को पाक की मिसाइलों और ड्रोन ने निशाना बनाया, लेकिन सभी मिसाइलों को हवा में ही बेअर कर दिया गया. इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: शहबाज शरीफ के आवास के बाहर विस्फोट, बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM

पाकिस्तान के AWACS सिस्टम को तबाह किया गया

भारतीय सेना के हमले से पाकिस्तान के लाहौर और बहावलपुर के AWACS सिस्टम तबाह हो गए हैं. ये सिस्टम AWACS एक विशेष विमान होता है. इस विमान की छत पर एक बड़ा रडार लगा होता है. यह 360 डिग्री में घूम सकता है और सैकड़ों किलोमीटर दूर तक दुश्मन के विमानों, ड्रोन, मिसाइलों और अन्य हवाई गतिविधियों को पकड़ने की क्षमता रखता है.

ज़रूर पढ़ें