MP: फ्रेंड से बात करने से रोका तो बहू ने सास की हत्या कर दी, घसीटकर बाथरुम में ले गई, सिर पर पत्थर से वार कर उतारा मौत के घाट

कौशलेंद्र प्रताप चौधरी अपनी पत्नी गोमती, बेटा संदीप, बहू नेहा और बेटी के साथ रहते थे. रविवार को कौशलेंद्र अपने बेटे और बेटी के साथ बाहर मार्केट गए थे. इस दौरान पत्नी गोमती का अपनी बहू नेहा से विवाद हो गया. सास को घसीटते हुए टॉयलेट में ले गई और टाइल्स से पीट-पीटकर गोमती को मौत के घाट उतार दिया.
In Indore, the daughter in law murdered her mother in law.

इंदौर में बहू ने सास की हत्या कर दी.

Indore Murder: मध्य प्रदेश के इंदौर में फ्रेंड से बात करने से रोकने पर एक बहू ने अपनी सास की हत्या कर दी. विजय नगर में रहने वाली गोमती (47) का रविवार को अपनी बहू नेहा (25) से विवाद हो गया था. इसके बाद बहू को इतना गुस्सा आया कि वो अपनी सास को घसीटते हुए टॉयलेट में ले गई और टाइल्स से तब तक सिर लड़ाया जब तक वो मर नहीं गई. वहीं घटना के बाद गोमती के पति कौशल प्रताप चौधरी पहुंचे तो खून से लथपथ अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परिवार के लोग बाहर घूमने गए थे

पूरा मामला विजय नगर थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर का है. यहां कौशलेंद्र प्रताप चौधरी अपनी पत्नी गोमती, बेटा संदीप, बहू नेहा और बेटी के साथ रहते थे. रविवार को कौशलेंद्र अपने बेटे और बेटी के साथ बाहर मार्केट गए थे. इस दौरान पत्नी गोमती का अपनी बहू नेहा से विवाद हो गया. इसके बाद नेहा ने गोमती की बुरी तरह पिटाई कर दी. इतनी ही नहीं अपनी सास को घसीटते हुए टॉयलेट में ले गई और टाइल्स से पीट-पीटकर गोमती को मौत के घाट उतार दिया.

‘बहू को कई बार बात करने के लिए मना किया था’

कौशलेंद्र प्रताप चौधरी ने बताया कि गोमती ने पहले भी कई बार बहू को फ्रेंड से बात करने के लिए मना किया था. इस दौरान गोमती तेज आवाज में बोलती थी, जिससे बहू चिढ़ जाती थी. रविवार को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद बहू ने मार डाला. परिजनों का ये भी कहना है कि पहले भी कई बार बहू के अवैध संबंध होने की बात को लेकर पुलिस से शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बहू नेहा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढें: MP: भोपाल में शोभा यात्रा के दौरान युवक की हत्या, दिग्विजय सिंह ने ACP से पूछा- रैली में हथियार कैसे पहुंचे, DGP से करूंगा शिकायत

ज़रूर पढ़ें