Indore: मछली परिवार के कारोबार के पैसों का कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी कर रहा था इस्तेमाल, धर्मांतरण-लव जिहाद में होती थी फंडिंग
File Photo
Anwar Qadri: इंदौर में लव जिहाद और धर्मांतरण मामले में फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का मछली परिवार के साथ कनेक्शन सामने आया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मछली परिवार के कारोबार के पैसों का अनवर कादरी लव जिहाद और धर्मांतरण में इस्तेमाल करता था. जांच एजेंसियां विदेशों से फंडिंग की भी जांच कर रही हैं.
कादरी के बैंक खाते में मिला बड़ा ट्रांजेक्शन
पुलिस जांच में कई बड़े खुलासे हुए हैं. मछली कारोबार के रुपयों का कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत ने धर्मांतरण और लव जिहाद के लिए करोड़ों की फंडिंग की थी. पुलिस कादरी से जुड़े एसोसिएट से भी पूछताछ कर रही है. जीरापुर फिसरीज के फर्म की भी जांच हो रही है. इसके अलावा पुलिस को विदेशों से फंडिंग होने की भी जानकारी मिली है. जिसको लेकर शीर्ष एजेंसी जांच कर रही है. पुलिस को अनवर के खाते से एक बड़ा ट्रांजेक्शन मिला है.
आयशा कादरी पर एक और FIR दर्ज
अनवर कादरी की बेटी आयशा कादरी पर एक और FIR दर्ज की गई है. जबकि अनवर कादरी पर 2 FIR दर्ज हुई थी, जिसमें दूसरी FIR में आयशा कादरी को भी आरोपी बनाया गया है. पहली FIR में आयशा को जमानत मिल चुकी है और दूसरी FIR में आयशा को रिमांड पर लेने को लेकर पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.
ये भी पढ़ें: Indore: खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी कहने वाली महिला का Video सामने आया, मंगलसूत्र पहनाते और करवाचौथ मनाते आए नजर
पुलिस को कादरी के विदेश भागने की आशंका
धर्मांतरण और फंडिंग के मामले में फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के विदेश भागने की आशंका है. इसको लेकर पुलिस ने अनवर कादरी को लुकआउट नोटिस जारी किया है. अनवर कादरी को लेकर एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी किया गया है. कादरी पर पुलिस 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर चुकी है. अनवर कादरी की बेटी आयशा अभी पुलिस की गिरफ्त में है. फंडिंग और धर्मांतरण के मामले में पुलिस अनवर कादरी की बेटी से पूछताछ कर रही है.