भगवानदास के घर अफजल रह रहे’, SIR पर अखिलेश का सवाल- आधार से क्यों नहीं लिंक करना चाहते हैं वोट
सपा प्रमुख अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav on Kalnemi: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर एसआईआर(SIR) को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि भगवानदास के घर में मोहम्मद अफजल हैं. वोटर लिस्ट भी सेकुलर हो गई है. बार-बार एसआईआर के लिए समय बढ़ाया गया. इसका मतलब है कि सरकार एसआईआर के लिए तैयार नहीं थी.
‘वोटर लिस्ट सेकुलर हो रही’
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने एसआईआर को लेकर कहा, ‘भगवानदास के घर में मोहम्मद अफजल हैं. लगता है वोटर लिस्ट सेकुलर हो रही है. बीजेपी वालों ने जानबूझकर ये मजाक किया है. बीजेपी मानसिकता वाले अधिकारियों को हियरिंग में लगाया गया है. ऐसे अधिकारियों को लगाया गया है, जो बीजेपी को सपोर्ट करें. ऐसे अधिकारियों को लगाया गया है जो वोटों में हेरफेर करें.’
"बीजेपी की मानसिकता वाले अधिकारियों को हियरिंग में लगाया गया है।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 24, 2026
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/nRNPnmt8Rt
‘आधार से वोटर लिस्ट लिंक क्यों नहीं करना चाहते हैं?’
वहीं अखिलेश यादव ने आधार से वोटर लिस्ट को लिंक करने को लेकर भी बात की. अखिलेश यादव ने कहा, ‘हमारी बहुत सिंपल मांग है. आधार कार्ड को वोटर लिस्ट से लिक कर दिया जाए. जो आधार बनाया जाए, वो मेटल कार्ड हो. आधार से वोटर लिस्ट को लिंक क्यों नहीं करना चाहते हैं. कहीं आधार भी तो डुप्लीकेट नहीं है.’
"आखिरकार आधार से क्यों नहीं लिंक करना चाहते वोट?"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 24, 2026
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/iqerP9TXkv
‘कालनेमि को याद करने वाले बताएं कि कलयुग का कालनेमि कौन है?’
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कालनेमि वाले बयान पर भी अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव ने कहा, ‘कालनेमि को याद करने वाले बताएं कि कलयुग का कालनेमि कौन है? कालनेमि ही इनका काल बनकर आएगा.’
दरअसल स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन की तुलना औरंगजेब से की थी. इसके जवाब में सीएम योगी ने कहा था कि कई कालनेमि धर्म की आड़ लेकर सनातन को कमजोर कर रहे हैं.
‘समाजवादियों की पहली रोटी गाय को जाती है’
अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘हमको गायों से बड़ा लगाव है. हमारे गांव में 30 गांव हैं. हम गायों की सेवा करते हैं. हमारी पहली रोटी गाय को जाती है. बीजेपी के किसी नेता की रोटी गाय को पहली रोटी नहीं जाती है. ये सरकार गाय विरोधी सरकार है. शरीर के लिए हेल्दी दूध काऊ मिल्क है. समाजवादी सरकार बनने पर अगर हमको गाय को महंगे दामों पर भी खरीदना पड़ा तो हम योजना बनाकर महंगा दूध खरीदेंगे.’
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: बांग्लादेश की निकल गई हेकड़ी, ICC ने वर्ल्ड कप से किया बाहर, इस टीम की हुई एंट्री