आंगनबाड़ी केंद्रों में बांटे जाने वाले सामानों की होगी जांच, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने 15 दिन में मांगी रिपोर्ट

CG News: छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और महिलाओं को मिलने वाली सामग्री के गुणवत्ता को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कड़ा एक्शन लिया है. मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्रों में सामग्री की गुणवत्ता जांच के लिए विशेष समिति गठित की है और 15 दिन में रिपोर्ट भी मांगी है.
Chhattisgarh News

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े(फाइल फोटो)

CG News: छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और महिलाओं को मिलने वाली सामग्री के गुणवत्ता को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कड़ा एक्शन लिया है. मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्रों में सामग्री की गुणवत्ता जांच के लिए विशेष समिति गठित की है और 15 दिन में रिपोर्ट भी मांगी है.

आंगनबाड़ी केंद्रों के सामानों की होगी जांच

प्रदेशभर के आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers)में वितरित की जा रही सामग्री की गुणवत्ता को लेकर सख्त रुख अपनाया है. महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस संबंध में विशेष जांच समिति का गठन किया है, जो रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर और सरगुजा जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजी गई सामग्रियों की जांच करेगी.

ये भी पढ़ें- महंगाई का झटका! Chhattisgarh में देवभोग ने बढ़ाए दूध के दाम, आज से इतने रुपए में मिलेगा एक लीटर दूध

15 दिन में मांगी जांच रिपोर्ट

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जांच को लेकर सख्त निर्देश दिए है, इसके साथ ही 15 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा विभागीय सचिव शम्मी आबिदी को तत्काल जांच कर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.

दोषियों पर होगी कार्रवाई – लक्ष्मी राजवाड़े

ने सामग्रियों की गुणवत्ता को लेकर मिल रही शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए विभागीय सचिव शम्मी आबिदी को तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. मंत्री ने कहा, “बच्चों और महिलाओं के पोषण से जुड़ी सामग्री की गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”

ज़रूर पढ़ें