Raipur: भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी का मामला, विस्तार न्यूज़ की खबर का असर, साय सरकार ने लिए 10 बड़े फैसले

Raipur News: विस्तार न्यूज़ की खबर का असर हुआ है. राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि भारतमाला जैसे प्रोजेक्ट में गड़बड़ी रोकने के लिए 10 फैसले लिए गए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि विभागों में पारदर्शिता लाने के लिए लागू किया गया है
cm_sai_photo

CM विष्णु देव साय

Raipur News: भारतमाला जैसे प्रोजेक्ट में घोटाले को रोकने के लिए सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo sai) सरकार ने 10 बड़े फैसले लिए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा (Tankram Verma) ने इसकी जानकारी विस्तार न्यूज़ को बताई. विस्तार न्यूज़ के प्राइम टाइम शो सीधे मुद्दे की बात में इस प्रोजेक्ट में गड़बड़ी के मुद्दे को उठाया गया था.

‘एक ही जमीन की दो बार नहीं होगी रजिस्ट्री’

छत्तीसगढ़ सरकार में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने विस्तार न्यूज़ को बताया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए विभागों में पारदर्शी सिस्टम को लागू किया गया है. भारतमाला प्रोजेक्ट जैसे घोटाले को रोकने के लिए साय सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राजस्व और पंजीयन विभाग में 10 बड़े बदलाव हुए है.

उन्होंने आगे कहा कि किसी को भी जमीन खरीदने के लिए पंजीयन कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे. एक ही जमीन की दो बार रजिस्ट्री भी नहीं हो पाएगी. रजिस्ट्री होते ही ऑटोमोड में नामांतरण भी हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: CG News:पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मीरानिया के परिजनों से सचिन पायलट ने की मुलाकात, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

ज़रूर पढ़ें