प्रदूषण से बिगड़ रहे दिल्ली के हालात, कई इलाके में AQI 300 के पार

Pollution: दिल्ली में सांस लेना स्वास्थ के लिए सही नहीं है. बढ़ती ठंड़ के साथ दिल्ली में प्रदूषण और धुंध दोनों बढ़ रही है. आम लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है.
Delhi Pollution

आम लोगों को दिल्ली में सांस लेने में मुश्किल हो रही है.

Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर हर दिन बिगड़ रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 से ज्यादा है. यानी दिल्ली में सांस लेना स्वास्थ के लिए सही नहीं है. बढ़ती ठंड़ के साथ दिल्ली में प्रदूषण और धुंध दोनों बढ़ रही है. आम लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है.

 

दिल्ली को लेकर मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि सोमवार को राजधानी में मध्यम स्तर की धुंध रहने का अनुमान है. हवा चलने के बावजूद ​AQI में संतोषजनक सुधार नहीं रहेगा. सोमवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 18 रहने का पूर्वानुमान है.

बता दें, रविवार को भी राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ वाले श्रेणी में दर्ज की गई थी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत AQI 335 (बहुत खराब) रहा.

दिल्ली के कई इलाकों का AQI

राजधानी के अलग-अलग इलाकों में भी AQI बहुत खराब ही दर्ज किया गया है. आनंद विहार, अशोक विहार, अलीपुर, बवाना, मुंडका, जहांगीरपुरी, अलीपुर, वजीरपुर, रोहिणी और आरके पुरम में AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव जीतते ही ट्रंप ने की पुतिन बात, यूक्रेन के साथ युद्ध पर दी सलाह, कहा- यूरोप में मजबूत सैन्य उपस्थिति

गर्मी औसत से ज्यादा 

दिल्ली में नवंबर में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 31.6 डिग्री रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 18.4 दर्ज किया जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है.

AQI मापदंड

AQI0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.

 

 

ज़रूर पढ़ें