जब बिग बी ने की थी ‘हेरा फेरी’, बॉक्स ऑफिस पर मचा गया था धमाल, अक्षय-सुनील की कॉमेडी भी पड़ गई फीकी

फिल्म की कहानी, अमिताभ और विनोद की जोड़ी, और उस दौर का मसाला सिनेमा दर्शकों को खूब भाया. इसे बनाया गया था सिर्फ 1.5 करोड़ रुपये में, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. यानी बजट का चार गुना. उस समय यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और दर्शकों ने बिग बी-विनोद की जोड़ी को खूब प्यार दिया.
Hera Pheri

49 साल पहले आई थी फिल्म 'हेरा फेरी'

Hera Pheri: हिंदी सिनेमा में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो दशकों बाद भी लोगों के दिलों में बसी रहती हैं. ऐसी ही एक फिल्म है हेरा फेरी, जिसका नाम सुनते ही आपके दिमाग में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की हंसी-मजाक वाली तिकड़ी की तस्वीर उभरती है. लेकिन रुकिए. क्या आपको पता है कि 24 साल पहले अमिताभ बच्चन भी हेरा फेरी नाम की एक फिल्म में अपना जलवा दिखा चुके हैं? जी हां, 1976 में बिग बी की हेरा फेरी ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया था कि 2000 में आई अक्षय-सुनील की हेरा फेरी कमाई के मामले में उसका मुकाबला नहीं कर पाई. आइए पूरी कहानी विस्तार से बताता हूं.

1976 में आई थी हेरा फेरी

1970 का दशक हिंदी सिनेमा के लिए सुनहरा दौर था, और इस दौर के सबसे बड़े सितारे थे अमिताभ बच्चन. 1969 में सात हिन्दुस्तानी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बिग बी को 1973 की जंजीर ने स्टार बनाया, और 1975 की शोले ने उन्हें सुपरस्टार का तमगा दिला दिया. इसके बाद 1976 में आई उनकी फिल्म हेरा फेरी, जिसमें उनके साथ थे दमदार अभिनेता विनोद खन्ना और खूबसूरत सायरा बानो. प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक एक्शन-ड्रामा थी, जिसमें दो दोस्तों की कहानी थी जो गलत रास्तों पर चल पड़ते हैं.

फिल्म की कहानी, अमिताभ और विनोद की जोड़ी, और उस दौर का मसाला सिनेमा दर्शकों को खूब भाया. इसे बनाया गया था सिर्फ 1.5 करोड़ रुपये में, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. यानी बजट का चार गुना. उस समय यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और दर्शकों ने बिग बी-विनोद की जोड़ी को खूब प्यार दिया.

2000 की हेरा फेरी, हंसी का डबल डोज

अब बात करते हैं 2000 में आई हेरा फेरी की, जिसे आज हिंदी सिनेमा की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने ऐसा जादू चलाया कि आज भी इसके डायलॉग्स लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं. “ये बाबूराव का स्टाइल है” से लेकर “50-50” तक, इस फिल्म ने हंसी के ठहाके लगवाए. प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी यह फिल्म मूल रूप से 1989 की मलयालम फिल्म रामजी राव स्पीकिंग का रीमेक थी.

इस फिल्म की कहानी थी राजू (अक्षय कुमार), श्याम (सुनील शेट्टी) और बाबूराव (परेश रावल) की, जो पैसों की तंगी में फंसकर एक गलत कॉल की वजह से किडनैपिंग के खेल में उलझ जाते हैं. उनकी गलतफहमियां और कॉमेडी ने दर्शकों को हंसाते-हंसाते लोटपोट कर दिया. फिल्म को 7.5 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था, और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 18 करोड़ रुपये की कमाई की, जो बजट का ढाई गुना था. यह फिल्म हिट तो रही, लेकिन 2000 की टॉप-10 कमाई करने वाली फिल्मों में जगह नहीं बना पाई. फिर भी, इसकी लोकप्रियता इतनी जबरदस्त थी कि इसके सीक्वल फिर हेरा फेरी (2006) ने भी खूब धूम मचाई, और अब हेरा फेरी 3 की तैयारियां चल रही हैं.

यह भी पढ़ें: साल की तीसरी बड़ी ओपनर बनी अक्षय कुमार की ‘Housefull 5’, पहले दिन की शानदार कमाई

कौन सी ‘हेरा फेरी’ रेस में आगे?

अब सवाल यह है कि बॉक्स ऑफिस के मैदान में कौन सी हेरा फेरी ज्यादा कामयाब रही? अगर कमाई के लिहाज से देखें, तो अमिताभ बच्चन की 1976 वाली हेरा फेरी ने अपने बजट का चार गुना कमाया, जबकि अक्षय-सुनील की 2000 वाली फिल्म ने ढाई गुना. यानी आर्थिक दृष्टिकोण से बिग बी की फिल्म ज्यादा फायदेमंद रही. लेकिन अगर बात लोकप्रियता की करें, तो 2000 की हेरा फेरी ने दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि आज भी इसके मीम्स और डायलॉग्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

1976 की हेरा फेरी उस दौर की मसाला फिल्मों का शानदार नमूना थी, जिसमें एक्शन, ड्रामा और दोस्ती का तड़का था. वहीं, 2000 की हेरा फेरी ने कॉमेडी को एक नया मुकाम दिया और इसे आज भी हर उम्र के लोग बड़े चाव से देखते हैं. दोनों फिल्मों का अपना-अपना जादू था, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि अक्षय-सुनील की हेरा फेरी ने पॉप कल्चर में ज्यादा गहरी छाप छोड़ी.

हेरा फेरी 3 का इंतजार

2000 की हेरा फेरी की कामयाबी के बाद फिर हेरा फेरी ने भी दर्शकों को खूब हंसाया. अब फैंस हेरा फेरी 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खबरें हैं कि यह फिल्म जल्द ही बनने वाली है, और इसमें अक्षय, सुनील और परेश रावल की तिकड़ी फिर से धमाल मचाने को तैयार है.

ज़रूर पढ़ें