प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने वृंदावन पहुंचे विराट-अनुष्का, जानिए कौन सा नाम जपने का दिया उपदेश

विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा एक बार फिर मथुरा के वृंदावन पहुंचे. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अगले दिन विराट कोहली प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचे.
Virat Kohli and Anushka Sharma reached the court of Premananda Maharaj.

प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा.

Virat Kohli-Anushka Sharma: विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा एक बार फिर मथुरा के वृंदावन पहुंचे. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अगले दिन विराट कोहली प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचे. विराट और अनुष्का करीब साढ़े 3 घंटे श्री राधाकेलीकुंज आश्रम में रहे. इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने विराट कोहली से पूछा कि प्रसन्न हो? जिसके बाद विराट ने मुस्कराते हुए हां कहा. वहीं प्रेमानंद महाराज ने अनुष्का को राधे का नाम जपने का उपदेश दिया.

https://twitter.com/drbrajeshrajput/status/1922207039712899310

प्रेमानंद महाराज ने 7 मिनट तक विराट-अनुष्का से की बातचीत

विराट और अनुष्का सुबह 7.20 बजे प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक दोनों ने महाराज से करीब 7 मिनट तक अकेले में भी बातचीत की. वहीं प्रेमानंद आश्रम की तरफ से इस मुलाकात का पूरा वीडियो भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: MP: कर्नल सोफिया को लेकर मंत्री विजय शाह की आपत्तिजनक टिप्पणी, कांग्रेस ने कहा- सरकार तुरंत बर्खास्त करे

प्रेमानंद ने विराट से पूछा- प्रसन्न हो?

प्रेमानंद महाराज ने विराट कोहली से पूछा- प्रसन्न हो? इस पर विराट ने मुस्कुराकर कहा- हां. महाराज ने दोनों को आशीर्वाद देते हुए कहा- जाओ, खूब आनंदित रहो और राधा नाम जप करते रहो. जिसके बाद अनुष्का ने महाराज से पूछा कि क्या नाम जप से सबकुछ पूरा हो जाएगा? इसक जवाब में प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अगर सच्चे मन से जप किया जाए तो सब पूरा हो जाता है.

प्रेमानंद महाराज बोले- वैभव मिलना कृपा नहीं है

प्रेमानंद महाराज ने कहा- वैभव मिलना कृपा नहीं है. यह पुण्य है. भगवान की कृपा से अंदर का चिंतन बदलना है. इससे आपके अनंत जन्मों के संस्कार भस्म होते हैं और अगला जन्म बड़ा उत्तम होता है.

महाराज ने आगे बताया कि भगवान जब विपरीत परिस्थिति देते हैं तो फिर अंदर से एक रास्ता भी देते हैं. बिना प्रतिकूलता के संसार का राग नष्ट नहीं होता है.

तीसरी बार प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे विराट

विराट कोहली तीसरी बार प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे. इसके पहले वो दो बार आश्रम आकर प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने आ चुके हैं. पहली बार वो 4 जनवरी 2023, दूसरी बार इसी साल यानी 2025 में 10 जनवरी को संत प्रेमानंद से मिलने पहुंचे थे.

ज़रूर पढ़ें