Cannes 2025: रुचि गुर्जर का दिखा अनोखा अंदाज, सुर्खियों में PM मोदी की तस्वीर वाला नेकलेस
कान्स 2025 में राजस्थानी लुक में छाई मॉडल और एक्ट्रेस
Cannes 2025: फ्रांस में इन दिनों 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन चल रहा है. हर दिन इसमें देश और विदेश की तमाम नामी हस्तियां अपने-अपने अजब-गजब लुक से रेड कारपेट पर जलवा बिखरेते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक इंडियन मॉडल ने अपने निराले अंदाज से कान्स में महफिल लूट ली.
इंडियन मॉडल रुचि गुर्जर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने अनूठे लुक और देशभक्ति के जज्बे से वैश्विक मंच पर सुर्खियां बटोर रही हैं. राजस्थान के जयपुर की रहने वाली रुचि ने रेड कार्पेट पर पारंपरिक राजस्थानी लहंगे में कदम रखा. जिसमें गोटा पट्टी और मिरर वर्क का खूबसूरत काम दिखा. मगर उनके लहंगे से ज्यादा चर्चा में रहा उनका कुंदन का नेकलेस, जिसमें कमल के डिजाइन वाले पेंडेंट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें जड़ी थीं. इस नेकलेस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. जहां कुछ लोग उनकी इस पसंद की तारीफ कर रहे थे, तो कुछ ने इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया है.
रुचि गुर्जर कौन हैं?
रुचि गुर्जर जयपुर के एक गुर्जर परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने महारानी कॉलेज, जयपुर से बीबीए की पढ़ाई पूरी की है. 2023 में उन्होंने मिस हरियाणा का खिताब जीता और मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाई. रुचि म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उनकी आगामी फिल्म ‘लाइफ’, जो आत्महत्या और गर्भपात जैसे सामाजिक मुद्दों पर आधारित है, को कान्स 2025 में प्रदर्शित किया गया. इसके अलावा, रुचि एक फाउंडेशन चलाती हैं, जो सड़क पर रहने वाले बच्चों को शिक्षा के जरिए सशक्त बनाने का काम करता है.
Cannes Film Festival 2025 में एक्ट्रेस रुचि गुर्जर ने पीएम मोदी की तस्वीर वाला नेकलेस पहना#RuchiGujjar #PMModi #CannesFilmFestival #Cannes2025 pic.twitter.com/c36CKd8f0G
— Vistaar News (@VistaarNews) May 21, 2025
कान्स में क्यों बनीं चर्चा का विषय?
कान्स फिल्म फेस्टिवल में रुचि का लुक और उनका नेकलेस दोनों ही चर्चा का केंद्र बने. उनका कहना था कि यह नेकलेस उनके लिए सिर्फ एक आभूषण नहीं, बल्कि भारत की शक्ति, प्रगति और पीएम मोदी के नेतृत्व का प्रतीक है. रुचि ने कहा- ‘मैं वैश्विक मंच पर अपने देश और हमारे प्रधानमंत्री को सम्मान देना चाहती थी. यह मेरे लिए गर्व का क्षण है.’ उनके इस कदम ने जहां कुछ लोगों के बीच देशभक्ति की भावना को प्रेरित किया, वहीं कुछ ने इसे पीआर स्टंट करार दिया है.
सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया X पर, रुचि के इस लुक को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ यूजर्स ने लिखा- ‘रुचि ने कान्स में भारत का गौरव बढ़ाया,’ जबकि अन्य ने कहा कि यह सिर्फ ध्यान खींचने का तरीका है. इन सब के बीच रुचि का यह बोल्ड स्टेटमेंट वैश्विक मंच पर भारत और भारतीय संस्कृति को चर्चा में लाने में कामयाब रहा.
यह भी पढ़ें: अजंता की पेंटिंग से आइडिया, हाथ की कारीगरी…दुनिया को चकित करेगा भारत का ये अनोखा जहाज
रुचि गुर्जर की फिल्म ‘लाइफ’ को कान्स में मिली सराहना ने उनके करियर को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने का रास्ता खोला है. साथ ही, उनका सामाजिक कार्य और देशभक्ति का जज्बा उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहा है। रुचि का यह कदम न केवल फैशन और सिनेमा के क्षेत्र में, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक स्तर पर भी एक महत्वपूर्ण संदेश देता है.