पाक एक्ट्रेस के साथ मूवी में काम करने की मिली सजा, बॉर्डर-2′ के बाद T-Series ने दिलजीत दोसांझ के लिए बंद किए दरवाजे

Diljit Dosanjh: भारतीय सिने संगठनों ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर प्रतिबंध लगाया था. इसके बावजूद, 'सरदार जी 3' में हानिया आमिर की मौजूदगी ने भारतीय जनता और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) को नाराज कर दिया.
Border 2

T-Series ने दिलजीत दोसांझ को किया बैन

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की हालिया फिल्म ‘सरदार जी 3’ (Sardar Ji 3) में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग के कारण बड़ा विवाद खड़ा हुआ. इसी साल अप्रैल में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव के चलते भारतीय सिने संगठनों ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर प्रतिबंध लगाया था. इसके बावजूद, ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर की मौजूदगी ने भारतीय जनता और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) को नाराज कर दिया. फिल्म को भारत में रिलीज करने पर रोक लगा दी गई. अब इसे केवल विदेशों में रिलीज किया गया. इस विवाद के कारण दिलजीत दोसांझ पर बैन की मांग उठने लगी.

‘बॉर्डर 2’ से हटाने की मांग

विवाद के बाद FWICE ने ‘बॉर्डर 2’ के निर्माताओं को पत्र लिखकर दिलजीत दोसांझ को फिल्म से हटाने की मांग की. इस पत्र में कहा गया कि दिलजीत के ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने के फैसले के कारण उनकी कास्टिंग पर पुनर्विचार किया जाए. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि T-Series के मालिक भूषण कुमार और फिल्म के अन्य निर्माताओं ने दिलजीत को ‘बॉर्डर 2’ से हटाने का फैसला किया था और उनके सीन को किसी अन्य एक्टर के साथ दोबारा शूट करने की योजना थी. यह भी कहा गया कि पंजाबी एक्टर एमी विर्क को उनकी जगह लिया जा सकता है.

भूषण कुमार की अपील और बैन में छूट

2 जुलाई को दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर ‘बॉर्डर 2’ के सेट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे भारतीय वायुसेना की वर्दी में नजर आए. इस वीडियो ने साफ कर दिया कि वे अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं. FWICE के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने बताया कि T-Series के मालिक भूषण कुमार ने व्यक्तिगत रूप से फेडरेशन से अपील की थी कि दिलजीत को ‘बॉर्डर 2’ के लिए शूटिंग की अनुमति दी जाए. भूषण कुमार ने तर्क दिया कि दिलजीत को हटाने से प्रोडक्शन को भारी नुकसान होगा, क्योंकि फिल्म की आधी शूटिंग हो चुकी है. इसके बाद FWICE ने केवल ‘बॉर्डर 2’ के लिए दिलजीत पर लगाए गए बैन को हटा दिया.

T-Series के साथ काम पर रोक

हालांकि ‘बॉर्डर 2’ के लिए दिलजीत को छूट मिल गई, लेकिन भूषण कुमार ने FWICE को लिखित में आश्वासन दिया है कि वे भविष्य में दिलजीत दोसांझ को T-Series के किसी भी प्रोजेक्ट में कास्ट नहीं करेंगे. इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने भी इसकी पुष्टि की और कहा कि यह बैन केवल ‘बॉर्डर 2’ के लिए हटाया गया है, क्योंकि यह फिल्म भारतीय सेना और राष्ट्रीय मुद्दों पर आधारित है. भविष्य में दिलजीत को T-Series के प्रोजेक्ट्स में शामिल नहीं किया जाएगा.

दिलजीत का रिएक्शन

दिलजीत दोसांझ ने इस पूरे विवाद पर सीधे कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन ‘बॉर्डर 2’ के सेट से शेयर किए गए वीडियो को प्रशंसकों ने उनके जवाब के रूप में देखा. वीडियो में वे आत्मविश्वास के साथ सेट पर नजर आए और बैकग्राउंड में ‘बॉर्डर’ का मशहूर गाना ‘संदेशे आते हैं’ बज रहा था. कुछ सेलेब्स जैसे जावेद अख्तर और नूरां सिस्टर्स ने दिलजीत का समर्थन किया. जावेद अख्तर ने कहा कि फिल्म को बैन करने से भारत का ही नुकसान होगा, क्योंकि फिल्म पहले ही शूट हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें: ‘पंचायत’ में सचिव जी से इश्क लड़ाने वाली रिंकी का एमपी से है खास कनेक्शन

‘सरदार जी 3’ की विदेशों में सफलता

विवादों के बावजूद ‘सरदार जी 3’ ने विदेशों में अच्छा प्रदर्शन किया. पाकिस्तान में फिल्म ने पहले वीकेंड में करीब 4 करोड़ रुपये की कमाई की, जो वहां किसी भारतीय फिल्म के लिए सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड है. फिल्म ने पहले तीन दिनों में विश्व भर में लगभग 18 करोड़ रुपये का कारोबार किया.

ज़रूर पढ़ें