Netflix ने जारी की 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की लिस्ट, देखें
Netflix
Netflix: नेटफ्लिक्स ने कल मुंबई में एक इवेंट के जरिए 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज का ऐलान कर दिया है. नेक्सट ऑन नेटफ्लिक्स इवेंट में कई नए-पुराने सितारे जुड़े. इस इवेंट में 20 से भी ज्यादा फिल्मों का ऐलान किया. जिनमें हिंदी, तमिल और तेलगू भाषाओं की फिल्में और सीरीज शामिल हैं.
फिल्में
आप जैसा कोई – आर. माधवन और फातिमा सना शेख एक साथ आप जैसा कोई में नजर आएंगे. इस रोमांटिक ड्रामा का डायरेक्शन विवेक सोनी ने किया है. इसे करण जौहर की धर्मैटिक एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.
ज्वेल थीफ़ – द हीस्ट बिगिन्स – इस हीस्ट थ्रिलर के सिद्धार्थ आनंद ने प्रोड्यूस किया है, जिसमें सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और कुणाल कपूर ने अभिनय किया है, जिसका निर्देशन कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने किया है.
धूम धाम – वैलेंटाइन डे पर रिलीज़ होने वाली एक रोमांटिक कॉमेडी, जिसमें एक डरपोक युवक और एक साहसी जंगली बच्चे की कहानी है जो अपनी शादी की रात ठगों से भागते हैं. इसमें प्रतीक गांधी और यामी गौतम नजर आएंगे.
नादानियाँ – साफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान फिल्म नादानियाँ के साथ बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. इस फ़िल्म में ख़ुशी कपूर भी हैं. इसे करण जौहर की धर्मैटिक एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.
टोस्टर – राजकुमार राव का पहला प्रोडक्शन वेंचर, जिसमें राव, सान्या मल्होत्रा, सीमा पाहवा, अभिषेक बनर्जी हैं और इसका डायरेक्शन विवेक दास ने किया है.
सीरीज
द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड – आर्यन खान की डायरेक्शन में बनी पहली सीरीज, जिसमें बॉलीवुड की ज़िंदगी के पीछे के दृश्यों को दिखाया गया है.
कोहरा सीज़न 2 – बरुन सोबती और मोना सिंह के साथ क्राइम ड्रामा को जारी रखते हुए, शानदार पहले सीजन के बाद अब दूसरा सीजन रिलीज होगा.
दिल्ली क्राइम सीज़न 3 – शेफाली शाह, हुमा कुरैशी और सयानी गुप्ता की इस बार दिल्ली क्राइम के तीसरे सीजन में नई जांच के साथ वापसी होगी.
राणा नायडू सीज़न 2 – राणा दग्गुबाती और वेंकटेश दग्गुबाती के साथ, अर्जुन रामपाल कलाकारों में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: “कफन तैयार रखना…”, कनाडा में पंजाबी सिंगर Prem Dhillon के घर पर फायरिंग, जेंटा खरड़ ने ली जिम्मेदारी
खाकी: द बंगाल चैप्टर – बिहार चैप्टर की सफलता के बाद खाकी सीरीज़ में एक नया जोड़, जीत और प्रोसेनजीत चटर्जी के साथ बंगाल में सेट.
द रॉयल्स – भूमि पेडनेकर, ईशान खट्टर अभिनीत एक रोमांटिक ड्रामा, जिसे इंडस्ट्री के दिग्गजों ने समर्थन दिया है.
सुपर सुब्बू – नेटफ्लिक्स के लिए पहली तेलुगु सीरीज़, एक गाँव में यौन शिक्षा के बारे में एक कॉमेडी-ड्रामा.