भाई की हल्दी में दिखा Priyanka Chopra का जलवा, येलो शरारा ड्रेस में लगाए ठुमके

Priyanka Chopra: प्रियंका अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के शादी के सभी फंक्शन में नजर आ रही हैं. सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी नीलम उपाध्याय से हो रही है. दोनों के शादी की सभी रस्में मुंबई में हो रही हैं.
Priyanka Chopra

प्रियंका चोपड़ा

Priyanka Chopra: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत आई हुई हैं. भारत आने का कारण उनके भाई की शादी है. प्रियंका अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के शादी के सभी फंक्शन में नजर आ रही हैं. सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी नीलम उपाध्याय से हो रही है. दोनों के शादी की सभी रस्में मुंबई में हो रही हैं.

आज यानी 5 फरवरी को नीलम और सिद्धार्थ की हल्दी सेरेमनी चल रही है. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हल्दी सेरेमनी में सिद्धार्थ और नीलम जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा भी अपने भाई भाभी की हल्दी में डांस करते दिख रही हैं.

हल्दी सेरेमनी में प्रियंका का लुक

प्रियंका इस फंक्शन में अपनी सास के साथ पहुंची. इस दौरान दोनों ने शामे रंग से ट्विनिंग की. जहां प्रियंका चोपड़ा येलो रंग के शरारा ड्रेस में दिखीं वहीं उनकी सास पीली साड़ी पहने दिखीं. प्रियंका और उनकी सास ने गाड़ी में से पैपराजी को पोज दिया. वहीं प्रियंका की मां को रेड और येलो कलर की साड़ी में देखा गया.

प्रियंका के लुक की बात करें तो उन्होंने येलो कलर की वन स्ट्रेप शरारा ड्रेस पहनी थी. इस लुक को उन्होंने हैवी ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने हाफ हाई पोनी भी बनाई हुई थी. प्रियंका ने मैचिंग चूड़ियां और शेड्स भी लगाए हुए थे. प्रियंका फंक्शन पूरी तरह एंजॉय करती दिखीं. उन्होंने जमकर डांस भी किया. बता दें कि प्रियंका की अपनी सास के साथ खूब जमती है. प्रियंका अक्सर सास के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में पहुंचे PM मोदी, संगम में लगाई डुबकी, भगवान सूर्य को किया प्रणाम

प्रियंका की भाभी ने किया डांस

नीलम की हल्दी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सभी लोग येलो आउटफिट में नजर आ रहे हैं. प्रियंका की होने वाली भाभी और भाई जमकर डांस कर रहे हैं. नीलम ने बीते दिन मेहंदी लगाई थी. नीलम ने सोशल मीडिया पर अपनी मेहंदी की फोटोज शेयर की थीं. उसमें वो मेहंदी फ्लॉन्ट करती हुईं नजर आईं थीं. नीलम अपने हर फंक्शन को खूब एंजॉय कर रही हैं.

ज़रूर पढ़ें