चाइल्ड लेबर पर बेस्ड हैं प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘अनुजा’, Oscar के लिए हुई नॉमिनेट

Oscar Nominations 2025: 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स में हिंदी भाषा में बनी इंडियन-अमेरिकन फिल्म 'अनुजा' (Anuja) को 'बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म' की कैटेगरी में जगह मिली है. इस शॉर्ट फिल्म की कहानी एक 9 साल की बच्ची के ईर्द गिर्द है.
'Anuja' Nominated in Oscar

ऑस्कर में नॉमिनेट हुए शॉर्ट फिल्म की 'अनुजा' की कहानी एक 9 साल की बच्ची के ईर्द गिर्द

Oscar Nominations 2025: गुरुवार, 23 जनवरी को ऑस्कर 2025 (Oscar 2025) के नॉमिनेशन्स की अनाउंसमेंट की गई. 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स में हिंदी भाषा में बनी इंडियन-अमेरिकन फिल्म ‘अनुजा’ (Anuja) को ‘बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म’ की कैटेगरी में जगह मिली है. 9 साल की एक चाइल्ड लेबर बच्ची के ऊपर बनी ‘अनुजा’ को ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है.

‘बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म’ कैटेगरी के लिए दुनिया भर से कुल 180 फिल्में भेजी गईं थीं. मगर सिर्फ 5 ही फिल्में इस कैटेगरी में नॉमिनेट हुई हैं. यह फिल्म 17 अगस्त 2024 को रिलीज हुई थी. ये फिल्म मूल भाषा हिंदी में रिलीज की गई है. ऑस्कर में नॉमिनेट होने के बाद इस फिल्म की चर्चा हर जगह हो रही है. तो चलिए जानते हैं इस फिल्म की कहानी.

क्या है फिल्म की कहानी?

ऑस्कर में नॉमिनेट हुए शॉर्ट फिल्म की ‘अनुजा’ की कहानी एक 9 साल की बच्ची के ईर्द गिर्द है. जिसका नाम अनुजा रहता है. जो अपनी बड़ी बहन पलक की तरह एक फैक्ट्री में काम और पढ़ाई करने के बीच एक ऑप्शन चुनने पर मजबूर है. उसे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने का सुनहरा ऑप्शन मिलता है. ये अनुजा के लिए एक ऐसा फैसला है जो उसकी आगे की जिंदगी बदल कर रख सकता है.

फिल्म कई मौकों पर बहनों के रिश्ते पर भी सवाल खड़े करती है. वहीं साथ ही लड़कियों को समाज में किन-किन चुनौतियों को फेस करना पड़ता है, यह भी दिखता है.

अनुजा कौन है?

इस शार्ट फिल्म में अनुजा का किरदार निभा रही बच्ची सजदा पठान हैं. सजदा असल में एक चाइल्ड लेबर थीं. उस छोटी सी बच्ची को एक NGO सलाम बालक ट्रस्ट ने रेस्क्यू किया था. दिल्ली की सड़कों से उठाकर NGO ने सजदा को अपने पास रखा. जहां वो पढ़ाई के साथ एक्टिंग भी करती थीं. एक्ट्रेस मीरा नायर इस ट्रस्ट का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें: महेश्वर में MP कैबिनेट की बैठक आज; शराबबंदी-शराब दुकानों की नीलामी समेत इन बड़े प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

फिल्म के नाम पहले से कई अवार्ड

सजदा इससे पहले 2023 में आई फीचर फिल्म ‘द ब्रेड’ में काम कर चुकी हैं. ‘अनुजा’ में सजदा पठान की बड़ी बहन का किरदार अनन्या शानभाग ने निभाया है. वहीं शॉर्ट फिल्म में उनके साथ नागेश भोंसले, गुल्शन वालिया भी हैं. इसे Adam J Graves और Suchitra Mattai ने डायरेक्ट किया है.

ऑस्कर्स अवॉर्ड्स सेरेमनी 2 मार्च 2025 को होगी. इसे Conan O’Brien होस्ट करेंगे. ‘अनुजा’ अब तक न्यूयॉर्क शॉर्ट्स इंटरनेशनस फिल्म फेस्टिवल 2024, हॉलीवुड शॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट लाइव इन एक्शन फिल्म और मॉन्ट क्लेयर फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड्स जीत चुकी है. साथ ही येलो बार्न, फोयल और इंडी शॉर्ट्स जैसे कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में ऑफिशियली एंट्री पा चुकी है.

ज़रूर पढ़ें