लिप-लॉक से लेकर थप्पड़ तक…उदित नारायण के परिवार में म्यूजिक कम, विवाद ज्यादा!

उदित नारायण ने बिना पहली पत्नी को बताए ही दूसरी शादी कर ली थी. दूसरी शादी से उदित का एक बेटा भी है आदित्य नारायण. वहीं जब दूसरी शादी की बात रंजना को पता चली तो सामाजिक स्तर पर पहले पंचायती की.
Udit Narayan Kiss Controversy

उदित नारायण

Udit Narayan Kiss Controversy: अगर हम बॉलीवुड के फेमस सिंगर्स की बात करें, तो उदित नारायण का नाम उन चुनिंदा लोगों में आता है, जिन्होंने अपनी आवाज़ से लाखों दिलों में घर किया. उनका नाम आज भी उन लाजवाब गानों के साथ जुड़ा हुआ है, जिनमें ‘आखिर तु्म्हें आना है’ से लेकर “जिंदगी बन गए हो तुम” जैसे सुपरहिट ट्रैक शामिल हैं. लेकिन आजकल उदित नारायण अपने किसी गाने के कारण नहीं, बल्कि एक और वजह से चर्चा में हैं.

उदित नारायण ने किया लिप-लॉक किस

हाल ही में उनके एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसने बवाल मचा दिया. दरअसल, मंच पर अपने फैन के साथ उदित नारायण ने लिप-लॉक किस किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ, तो लोगों ने सिंगर को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब उदित नारायण विवादों में रहे हैं. वे पहले भी कई बार चर्चा का विषय बन चुके हैं, और ऐसा लगता है कि विवाद उनके साथ हमेशा चिपके रहते हैं. फिर भी, उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई. उनकी गायकी और आवाज़ ने उन्हें एक खास स्थान दिलाया, और शायद यही कारण है कि लोग उनके विवादों को नजरअंदाज कर देते हैं.

पहली पत्नी से छुपाकर कर ली थी दूसरी शादी

उदित नारायण की निजी जिंदगी अब किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है! एक बार उनकी पहली पत्नी, रंजना नारायण झा ने कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि उदित नारायण ने न सिर्फ उनके साथ किए गए वादे को तोड़ा, बल्कि उन्हें अपने साथ रखने की बजाय अकेला छोड़ दिया. अब रंजना का कहना है कि वो सिर्फ एक पत्नी का हक चाहती हैं, और इस उम्र में जब स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता, तो उन्हें अपने पति का साथ चाहिए. पर देखिए, बात यहीं खत्म नहीं हुई!

पिछले साल कोर्ट ने उदित नारायण को 10 रुपये का जुर्माना भी लगाया था, क्योंकि वह बार-बार सुनवाई में हाजिर नहीं हुए. लगता है, सिंगर साहब के लिए अदालत की सुनवाई भी उनके गानों की तरह ‘लंबे इंतजार’ वाली स्थिति बन गई है! रंजना ने ये भी बताया कि उदित जी सिर्फ आश्वासन देते हैं, लेकिन किसी दिन भी उनके साथ नहीं रहते. 2-3 साल में एक बार आकर चले जाते हैं और फिर अपनी मर्जी से तारीखें बदल देते हैं.

बता दें कि उदित नारायण ने बिना पहली पत्नी को बताए ही दूसरी शादी कर ली थी. दूसरी शादी से उदित का एक बेटा भी है आदित्य नारायण. वहीं जब दूसरी शादी की बात रंजना को पता चली तो सामाजिक स्तर पर पहले पंचायती की. रंजना नारायण का कहना है कि उदित ने सामाजिक प्रतिष्ठा और आत्महत्या की धमकी देकर कई सालों तक चुप कराए रखा. लेकिन उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट ने सारे सबूत देखने के बाद दोनों पत्नियों को साथ रखने के आदेश पारित किए. हालांकि, ये मामला अब भी अदालत लंबित है.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़…किसी की साजिश थी या महज हादसा? 16,000 मोबाइल नंबरों की जांच में जुटी STF

बेटे आदित्य को पड़ा था थप्पड़

अब, अगर हम बात करें उनके बेटे आदित्य नारायण की, तो आदित्य ने भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए कई बार मीडिया में सुर्खियां बटोरी हैं. हालांकि, उनका नाम अक्सर विवादों में ही सुनाई देता है. यह कहानी 2011 की है, जब आदित्य और उनकी गर्लफ्रेंड श्वेता पब में थे.

कहा जाता है कि आदित्य उस वक्त नशे की हालत में थे और एक लड़की पर कुछ आपत्तिजनक कमेंट कर दिया. इतना ही नहीं, वे लड़की पर गिर भी पड़े, जिससे लड़की का गुस्सा बढ़ गया. लड़की ने तुरंत आदित्य को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, और यह घटना वहीं पब में मौजूद लोगों की नज़र में आ गई. हालांकि, आदित्य ने बाद में इस घटना को पूरी तरह से नकारा और कहा कि यह सिर्फ एक कहासुनी थी, हाथापाई नहीं हुई थी. लेकिन सोशल मीडिया पर इस घटना ने अपनी अलग ही जगह बना ली थी.

एयरलाइन स्टाफ के साथ आदित्य का विवाद

और तो और, आदित्य का नाम एक और बड़े विवाद में भी आया था, जब 2017 में एयरलाइन स्टाफ के साथ उनकी बहस हुई थी. दरअसल, आदित्य एयरपोर्ट पर एक्स्ट्रा लगेज के कारण रुक गए थे. स्टाफ ने उनसे अतिरिक्त पैसे मांगे, लेकिन आदित्य ने देने से इनकार कर दिया और फिर स्टाफ से बहस करने लगे.

इस पूरे घटनाक्रम से यह साफ होता है कि उदित और आदित्य नारायण की जिंदगी में हमेशा कुछ न कुछ विवाद चलता रहता है. एक तरफ जहां उदित अपनी गायकी से लोगों का दिल जीत चुके हैं, वहीं आदित्य भी अपनी हरकतों से दर्शकों का ध्यान खींचते हैं. हालांकि, इन दोनों की ‘विवादों’ के बावजूद, उनका नाम इंडस्ट्री में लगातार बना हुआ है.

ज़रूर पढ़ें