80 लाख समर्थकों वाला अखिलेश यादव का Facebook पेज क्यों हुआ ब्लॉक? सामने आई वजह

Akhilesh Yadav: सपा अध्यक्ष खिलेश यादव का 80 लाख समर्थकों वाला ऑफिशियल फेसबुक पेज 12 घंटे से ज्यादा समय से ब्लॉक है, जिसको लेकर सियासी हलचल मच गई है. पार्टी ने इसे लेकर सरकार पर साजिश के आरोप लगाए हैं. इस बीच फेसबुक पेज ब्लॉक होने की वजह सामने आ गई है.
akhilesh_yadav

सपा प्रमुख अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav Facebook Page Blocked: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ऑफिशियल फेसबुक पेज ब्लॉक हो गया है. उनका पेज 10 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे से बंद है. करीब 16 घंटे बीत जाने के बाद भी अखिलेश यादव का 80 हजार फॉलोअर्स वाला FB पेज बंद ही है, जिसे लेकर सियासी हलचल भी मची हुई है. SP ने इसे लेकर सरकार पर साजिश के आरोप लगाए हैं. इस बीच फेसबुक पेज ब्लॉक होने की वजह सामने आ गई है.

अखिलेश यादव का फेसबुक पेज ब्लॉक

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के फेसबुक ऑफिशियल पेज पर करीब 80 हजार फॉलोअर्स हैं. शुक्रवार शाम करीब 6 बजे अचानक से उनका पेज ब्लॉक कर दिया गया. इसे लेकर सियासी हलचल मच गई. सपा नेताओं ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह केंद्र और राज्य की BJP सरकार की साजिश है.

फेसबुक ने अपनी पॉलिसी के तहत लिया एक्शन

सपा के इन आरोपों के बीच अखिलेश यादव के फेसबुक पेज के ब्लॉक होने की वजह सामने आ गई है. सूत्रों के मुताबिक 80 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स वाला अखिलेश यादव का फेसबुक पेज शुक्रवार शाम करीब 6 बजे ब्लॉक कर दिया गया. फेसबुक ने यह कदम एक ‘हिंसक और अश्लील पोस्ट’ को लेकर उठाया है. फेसबुक की यह कार्रवाई प्लेटफॉर्म की अपनी नीतियों के तहत की गई है.

बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव का यह पेज सरकार की नीतियों की आलोचना करने, कार्यकर्ताओं से जुड़ने और SP के कार्यक्रमों की जानकारी शेयर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.

ये भी पढ़ें- करवा चौथ पर लाल जोड़े में सजीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति, पति की फोटो देख दिया अर्घ्य, लिखा- ‘मेरे जैसी अभागन…’

सपा ने सरकार को घेरा

अखिलेश यादव के फेसबुक पेज के ब्लॉक होने पर सपा नेताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. पार्टी प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा- ‘देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का फेसबुक अकाउंट सस्पेंड करना लोकतंत्र पर हमला है. भाजपा सरकार ने अघोषित इमरजेंसी लगा दी है, जहां हर विरोधी आवाज को दबाया जा रहा है. लेकिन समाजवादी पार्टी जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी.’

ज़रूर पढ़ें