Air India की फ्लाइट में मिला कारतूस, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि कारतूस मिलने के बाद तुरंत एयरपोर्ट पुलिस को सूचित किया गया. एयरलाइन ने इस मामले में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्रवाई की.
Air India Flight

प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली से दुबई जाने वाली एक एयर इंडिया (Air India ) फ्लाइट में कारतूस मिलने की घटना ने सबको चौंका दिया है. यह फ्लाइट, AI 916, 27 अक्टूबर 2024 को दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड हुई थी. जब सभी यात्री उतर रहे थे, तभी फ्लाइट की एक सीट की पॉकेट में एक कारतूस मिला. यह घटना सभी के लिए चिंता का कारण बन गई, लेकिन अच्छी बात यह है कि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ.

सुरक्षा प्रोटोकॉल पर उठे सवाल

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि कारतूस मिलने के बाद तुरंत एयरपोर्ट पुलिस को सूचित किया गया. एयरलाइन ने इस मामले में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्रवाई की. जांच जारी है कि आखिरकार ये कारतूस फ्लाइट में कैसे पहुंचा. क्या यह किसी यात्री का था या किसी और कारण से वहां आया?

झूठी धमकियों का बढ़ता सिलसिला

यह मामला उस समय सामने आया है जब भारत में एयरलाइंस को लगातार झूठी बम की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है. 26 अक्टूबर से पहले के 13 दिनों में भारतीय एयरलाइंस की 300 से अधिक फ्लाइट्स को ऐसी धमकियों का सामना करना पड़ा. इनमें से अधिकांश धमकियां सोशल मीडिया पर दी गईं. 22 अक्टूबर को इंडिगो और एयर इंडिया की 13-13 उड़ानों सहित लगभग 50 उड़ानों को बम की धमकियां मिलीं, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें: 3 लाख बैठकें, कांग्रेस के नैरेटिव को ‘संविधान सम्मान’ से जवाब…हरियाणा के बाद अब महाराष्ट्र चुनाव के लिए RSS का धांसू प्लान

संदिग्ध की गिरफ्तारी

इस मामले में एक 35 वर्षीय व्यक्ति जगदीश श्रीम उइके को नागपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह गोंदिया जिले का निवासी है और जब पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए नोटिस भेजा, तो वह विमान से नागपुर पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस का कहना है कि यह जांच का हिस्सा है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहले

यह घटना यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठाती है. एयरलाइंस के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करें, ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, एयर इंडिया और अन्य एयरलाइंस को अपने सुरक्षा उपायों को फिर से जांचने की आवश्यकता है.

ज़रूर पढ़ें