‘पहलगाम हमला टेरर फंडिंग के बिना संभव नहीं…’, FATF का बयान, पाक पर अब कसेगा शिकंजा!

FATF की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पहलगाम जैसे आतंकी हमले सिर्फ बंदूक और बारूद से नहीं किए जाते हैं. एक ऑर्गेनाइज फाइनेंशियल नेटवर्क होता है, जो आतंकवाद को जिंदा रखता है.
File Photo

File Photo

FATF On Pahalgam Terror Attack: आतंकवाद को लेकर निगरानी करने वाली फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने जम्मू कश्मीर के पहलहमगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. FATF ने कहा है कि इस तरह की आतंकी घटनाएं केवल बंदूक के जरिए नहीं अंजाम दी जाती हैं, बल्कि इसके पीछे बड़ी टेरर फंडिंग होती है.

‘टेरर फंडिंग से आतंकवाद को जिंदा रखा जाता है’

FATF की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पहलगाम जैसे आतंकी हमले सिर्फ बंदूक और बारूद से नहीं किए जाते हैं. एक ऑर्गेनाइज फाइनेंशियल नेटवर्क होता है, जो आतंकवाद को जिंदा रखता है. जब तक आतंकवाद के लिए इस तरह फंडिंग होती रहेगी. तब तक आतंकवाद चेहरा बदलकर जिंदा रहेगा.

‘आतंकी फंडिंग को लेकर विश्लेषण जारी किया जाएगा’

FATF ने कहा है कि जल्द ही आतंकी फंडिंग करने को लेकर एक बड़े पैमाने पर विश्लेषण किया जाएगा. जिसमें हमारे वैश्विक नेटवर्क के जरिए दिए गए सभी मामलों को इकट्ठा करके बताया जाएगा. इस तरह के आतंकी खतरों से बचने और सतर्क रहने के लिए एक वेबिनार का भी आयोजन किया जाएगा.

भारत कर रहा है पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डालने की मांग

भारत लगातार लगातार कहता रहा है कि पाकिस्तान लोन और मदद से मिलने वाले पैसों से आतंकवाद को पालता है. भारत की लगातार मांग रही है कि पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में डाला जाए.

FATF का बयान ऐसे समय में आया है जब एफएटीएफ के एशिया प्रशांत समूह (एपीजी) की 25 अगस्त और एफएटीएफ समूह की 20 अक्तूबर में बैठक होनी है. ऐसे में ये संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान को फिर से ग्रे लिस्ट में डाला जा सकता है.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान से बदला

पहलगाम आतंकी हमले की खबर जब देश के सामने आई तो भारतीयों का खून खौल गया था. इस घटना ने पूरे देश में गुस्सा था. लेकिन अब भारत ने इस घटना का बदला लिया है. जिस आतंकी हमले में भारत की बेटियों का सिंदूर उजाड़ा गया था, भारत ने उसी सिंदूर के तहत 15 दिन के अंदर बदला लिया है. जिसका नाम भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा था.  ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी.

ये भी पढ़ें: रिसेप्शन में पत्नी के घूंघट करने का Khan Sir ने खोला राज, बताई क्या थी बड़ी वजह

ज़रूर पढ़ें