रणनीतिक यात्रा के तहत अबू धाबी बंदरगाह पहुंचा ICG का शिप ‘Shoor’
ICGS Shoor
भारतीय तटरक्षक बल का शिप ‘शूर’ 15 फरवरी 2025 को संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी बंदरगाह पर पहुंचा. यह जहाज 15 से 21 फरवरी 2025 तक संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी तट पर रहेगा, जिसका उद्देश्य भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच गहरी समुद्री साझेदारी को मजबूत करना है.
शिप का अबू धाबी बंदरगाह पहुंचना भारत के समुद्री हितों के लिए खाड़ी क्षेत्र के रणनीतिक महत्व को रेखांकित करता है और भारत की सागर नीति के अनुरूप है, जो समुद्री सुरक्षा, क्षेत्रीय स्थिरता और आर्थिक समृद्धि को प्राथमिकता देती है और दोनों तटीय सुरक्षा एजेंसियों के बीच परिचालन समन्वय और सूचना साझाकरण को बढ़ाकर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करती है.
इस दौरान यूएई राष्ट्रीय तटरक्षक बल (यूएई एनसीजी) के साथ प्रोफेशनल इंटरैक्शन और समुद्री खोज एवं बचाव, समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया और समुद्री कानून प्रवर्तन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. यह इंटरैक्शन क्षेत्रीय समुद्री सहयोग को बढ़ावा देने के अलावा अंतर-संचालन क्षमता में सुधार और साथ ही उभरती सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सामूहिक तत्परता की दिशा में बढ़ता कदम होगा.
इस यात्रा का एक प्रमुख आकर्षण आईसीजीएस शूर की अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी (आईडीईएक्स-2025) और नौसेना रक्षा प्रदर्शनी एवं सम्मेलन (एनएवीडीईएक्स-2025) में भागीदारी है, जो अबू धाबी के पोर्ट जायद में आयोजित होने वाली प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी है. IDEX/NAVDEX भारत को अपनी समुद्री क्षमताओं, अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकियों और समुद्री सुरक्षा के लिए वैश्विक साझेदारी को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है. इस कार्यक्रम में भारत की मौजूदगी क्षेत्र में स्थिरता की रक्षा के लिए समर्पित एक जिम्मेदार समुद्री शक्ति के रूप में अपनी भूमिका को मजबूत करती है.