49वें स्थापना दिवस पर भारतीय तटरक्षक बल ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीद जवानों को किया नमन
ICG
ICG: आज 1 फरवरी को भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) का 49वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर नई दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल पर एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. समारोह का नेतृत्व महानिदेशक परमेश शिवमणि ने किया, जबकि इस दौरान अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
महानिदेशक शिवमणि ने वीरगति प्राप्त करने वाले जवानों की याद में नेशनल वॉर मेमोरियल पर पुष्प अर्पित किए. यह उन जवानों के लिए सम्मान और उनको याद करने का क्षण था, जिन्होंने कर्तव्य पथ पर चलते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया.
श्रद्धांजलि समारोह के बाद शहीद जवानों की याद मौन भी रखा गया, जिसमें सभी अधिकारियों और जवानों ने शहीदों के बलिदान को नमन किया. यह आयोजन भारतीय तटरक्षक बल के 49वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था.
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने तटरक्षक बल के स्थापना दिवस पर उनके योगदान की सरहना करते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “आज भारतीय तटरक्षक बल के स्थापना दिवस पर हम बल की वीरता, निष्ठा और अथक निगरानी के साथ हमारे विशाल समुद्र तट की सुरक्षा के लिए सराहना करते हैं. समुद्री सुरक्षा से लेकर आपदा प्रतिक्रिया तक, तस्करी विरोधी अभियानों से लेकर पर्यावरण संरक्षण तक, भारतीय तटरक्षक बल हमारे समुद्रों का एक दुर्जेय संरक्षक है, जो हमारे जल और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है.”
यह भी पढ़ें: 1 February को अपना 49वां स्थापना दिवस मनाएगा भारतीय तटरक्षक बल, समुद्री सरहदों की निगरानी में निभाई है अहम भूमिका
1977 में हुई थी स्थापना
1 फरवरी 1977 को स्थापित भारतीय तटरक्षक बल देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है. स्थापना के बाद से ही यह बल तटीय निगरानी, समुद्री खोज एवं बचाव अभियानों और समुद्री अपराधों की रोकथाम में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है.