“संसद का ऐसा पहला सत्र, जिसके पहले कोई ‘विदेशी चिंगारी’ नहीं देखी गई,” Budget Session से पहले विपक्ष पर PM का अटैक
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
Budget Session 2025: आज से बजट सत्र शुरू हो गया है. लेकिन इससे पहले PM मोदी ने विपक्ष पर निशाना जम कर निशाना साधा. पीएम मोदी ने संसद में जाने से पहले देश को संबोधित किया. इसी दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, ‘2014 से लेकर यह पहली बार है जब कोई विदेश से चिंगारी संसद सत्र से पहले नहीं आई.’
“नहीं आई विदेशी चिंगारी”- PM मोदी
राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ ही देश के बजट सत्र का आगाज हो चुका है. शुक्रवार को बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दल और उनके द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर करारा तंज किया. पीएम ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट और पेगासस जैसे मुद्दों के हवाले से विपक्ष को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि, “2014 से यह पहली बार है जब विदेश से कोई चिंगारी नहीं आई.” पीएम का इशारा उन विदेशी रिपोर्ट्स की ओर था, जिनका हवाला देकर विपक्ष लगातार सत्र में हंगामा और बवाल काटता रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा, “10 साल से देख रहा हूं कि लोग शरारत करने के लिए तैयार बैठे होते थे और उसको हवा देने वालों की कमी भी नहीं है. हर सत्र से पहले लोग शरारत के लिए तैयार रहते थे. 2014 के बाद यह पहला सत्र है जब कोई विदेश से चिंगारी नहीं आई, विदेश से आग लगाने की कोशिश नहीं की गई.”
देश के हर वर्ग की तरक्की का दावा- PM मोदी
राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले पीएम ने देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने देश के विकास और हर वर्ग की तरक्की का दावा किया. उन्होंने कहा, “देश की जनता ने मुझे तीसरी बार ये महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है और तीसरे कार्यकाल का ये पहला पूर्ण बजट है. ये सत्र विकसित भारत को नई ऊर्जा देगा. विश्व के लोकतांत्रिक जगत के लिए भारत का सामर्थ्य विशेष स्थान बनाता है. विश्वास से कह सकता हूं कि 2047 में जब आजादी के 100 साल होंगे विकसित भारत का संकल्प देश ने जो लिया है, ये बजट एक नया विश्वास पैदा करेगा. देश जब आजादी के 100 साल मनाएगा, तब विकसित होकर रहेगा.
यह भी पढ़ें: “झूठ नहीं बोलूंगा, कांग्रेस ने दलितों की अनदेखी की…,” अपनी ही पार्टी को लेकर Rahul Gandhi का बड़ा बयान
पीएम मोदी ने कहा कि देश सबके सहयोग और सामूहिक प्रयास से अपने संकल्पों को पूरा करेगा. उन्होंने कहा, “इनोवेशन, इनक्लूजन और इन्वेस्टमेंट, ये लगातार हमारे आर्थिक गतिविधि के रोडमैप का आधार रहा है. इस सत्र में कई ऐतिहासिक बिलों पर चर्चा होगी. इस सत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. देश को मजबूत करने वाले कानून बनेंगे.”